आज कल मीड़िया में सहवाग और धोनी को लेकर तनातनी चल रही है। एक गुट दिल्ली के जाट के पक्ष में खड़ा है तो दूसरा झारखंड़ी ठाकुर के। खेल के गलियारे को भी जात-पात के अखाड़े में बदल कर रख दिया है मतलब परस्तों ने। पहला गुट सहवाग पर अवसरवादी होने का आरोप लगा बता रहा है कि उसने अपने कंधे की चोट, जो उसे पिछले आईपीएल में डेक्कन के खिलाफ खेलते हुए लगी थी, जान-बूझ कर छिपाई, क्योंकि उसके (सहवाग के) ख्याल में भारत के 20-20 के विश्व कप में जीतने की अच्छी संभावना है और उसमें मिलने वाली भारी-भरकम रकम का हिस्सा वह खोना नहीं चाहता। इसीलिये सिर्फ एक दो मैचों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद वह अपनी चोट का हवाला दे बाहर बैठा रहना चाहता था। इसीलिये वह अपने परिवार को भी साथ ले आया था जिससे खाली समय में तफरीह की जा सके।
दूसरा खेमा धोनी को निशाना बना सहवाग का पक्ष ले लिखे जा रहा है। उसके अनुसार धोनी की निरंकुशता जग जाहिर है। वह अपने ऊपर किसी भी सीनियर को सहन नहीं कर पा रहा तथा एक-एक कर उसने सब से पार पा लिया है। अकेला बचा सहवाग (तेंदुलकर भी तकरीबन टेस्ट में ही सिमट कर रह गया है)जो भारत का अकेला त्रिशतकवीर है, अपने खेल के बूते पर धोनी के लिये खतरा बना हुआ है। उसका बल्ला जब बोलता है तो धोनी हाशीए पर चला जाता है और अपनी यह हेठी इस ठाकुर को पच नहीं पाती है। मीडिया के इस पक्ष के अनुसार दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। इस बात को नकारने के लिये धोनी को मजबूरन प्रेस को बुलाना पड़ा पर वहां भी वह अपने अहं को छिपा नहीं पाया और आधी-अधूरी कांफ्रेंस को बीच में छोड़ उठ कर चला गया।
अब आप ही बतायें कि आप किसका कहा सच मानेंगें। इस बिकाऊ युग में।
इस ब्लॉग में एक छोटी सी कोशिश की गई है कि अपने संस्मरणों के साथ-साथ समाज में चली आ रही मान्यताओं, कथा-कहानियों को, बगैर किसी पूर्वाग्रह के, एक अलग नजरिए से देखने, समझने और सामने लाने की ! इसके साथ ही यह कोशिश भी रहेगी कि कुछ अलग सी, रोचक, अविदित सी जानकारी मिलते ही उसे साझा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके ! अब इसमें इसको सफलता मिले, ना मिले, प्रयास तो सदा जारी रहेगा !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
भइया ! अतिथि आने वाले हैं
इन्हें बदपरहेजी से सख्त नफरत है। दुनिया के किसी भी कोने में इन्हें अपनी शर्तों का उल्लंघन होते दिखता है तो ये अपने को रोक नहीं पाते और वहां ...
-
कल रात अपने एक राजस्थानी मित्र के चिरंजीव की शादी में जाना हुआ था। बातों ही बातों में पता चला कि राजस्थानी भाषा में पति और पत्नी के लिए अलग...
-
शहद, एक हल्का पीलापन लिये हुए बादामी रंग का गाढ़ा तरल पदार्थ है। वैसे इसका रंग-रूप, इसके छत्ते के लगने वाली जगह और आस-पास के फूलों पर ज्याद...
-
आज हम एक कोहेनूर का जिक्र होते ही भावनाओं में खो जाते हैं। तख्ते ताऊस में तो वैसे सैंकड़ों हीरे जड़े हुए थे। हीरे-जवाहरात तो अपनी जगह, उस ...
-
चलती गाड़ी में अपने शरीर का कोई अंग बाहर न निकालें :) 1, ट्रेन में बैठे श्रीमान जी काफी परेशान थे। बार-बार कसमसा कर पहलू बदल रहे थे। चेहरे...
-
हनुमान जी के चिरंजीवी होने के रहस्य पर से पर्दा उठाने के लिए पिदुरु के आदिवासियों की हनु पुस्तिका आजकल " सेतु एशिया" नामक...
-
युवक अपने बच्चे को हिंदी वर्णमाला के अक्षरों से परिचित करवा रहा था। आजकल के अंग्रेजियत के समय में यह एक दुर्लभ वार्तालाप था सो मेरा स...
-
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा। हमारे तिरंगे के सम्मान में लिखा गया यह गीत जब भी सुनाई देता है, रोम-रोम पुल्कित हो जाता ...
-
कहते हैं कि विधि का लेख मिटाए नहीं मिटता। कितनों ने कितनी तरह की कोशीशें की पर हुआ वही जो निर्धारित था। राजा लायस और उसकी पत्नी जोकास्टा। ...
-
"बिजली का तेल" यह क्या होता है ? मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि बिजली के ट्रांस्फार्मरों में जो तेल डाला जाता है वह लगातार ...
-
अपनी एक पुरानी डायरी मे यह रोचक प्रसंग मिला, कैसा रहा बताइयेगा :- काफी पुरानी बात है। अंग्रेजों का बोलबाला सारे संसार में क्यूं है? क्य...
9 टिप्पणियां:
गगन शर्मा जी।
ये मीडिया वाले तिल का ताड बनाने में
बड़े माहिर हैं।
न जी न ये सच न वो सच..
सच है क्या
शायद
सच को भी नहीं पता..
क्योंकि
वो भी अभी टीवी देख आया है!!
बहुत सही . लग तो मुझे भी यही रहा है.
खासकर मैचो के समय उलजलूल खबरे भी मीडिया देता है कभी कभी लगता है कि ये सट्टेबाजों को सपोर्ट तो नहीं कर रहे है ?
हमारे यहां मिडिया वाले बहुत बकवास करते है, ओर लोगो को खाम्खां मै हेरान करते है, हमे क्या जाये भेंस जोहड मै, मुझे इस खेल या इस के खिलाडियो से ज्यादा अपने देश के उन नोजवानो की फ़िक्र होती है जो हमारे लिये अपनी जान पर खेलते है, भाड मै जाये किर्केट
लेकिन शर्मा जी आप ने अपने लेख मै जान डाल दी
जितनों ने भी कमेंट किया है क्या वो कभी ड्रेसिंग रूम में जाकर बैठे हैं। टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी के साथ खाना खाया है या हाथ मिलाया है या फोन पर बात की है। गर नहीं तो बिन जाने पहचाने आरोप मत लगाइए। ना तो आप धोनी को जानते हैं और ना ही आप वीरू को। बेहतर ये है कि आप अपनी राय रखें ना की कमेंट दें।
जितनों ने भी कमेंट किया है क्या वो कभी ड्रेसिंग रूम में जाकर बैठे हैं। टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी के साथ खाना खाया है या हाथ मिलाया है या फोन पर बात की है। गर नहीं तो बिन जाने पहचाने आरोप मत लगाइए। ना तो आप धोनी को जानते हैं और ना ही आप वीरू को। बेहतर ये है कि आप अपनी राय रखें ना की निर्णय दें।
राज जी,
जाहिर है आप मीडिया से जुड़े हैं सो आपको खली होगी ये बातें। पर अच्छा होता आप सच्चाई बता कर सबकी उत्सुकता शांत करते। क्योंकी हो सकता है आपकी खिलाड़ियों से रोज फोन पर बातें होती हों, आते-जाते आप हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनायें देते हों, गाहे-बगाहे खाना वगैरह भी खाने का मौका पा जाते हों (पर ड्रेसिंग रूम में तो आप भी नहीं जा पाते होंगें तो बाकीयों का क्या कहना)। और वैसे भी अंग्रेजी के कमेंट का एक अर्थ हिंदी में राय भी है तो क्यों ना सब बातें बिना तल्खी के की जायें।
गगन शर्मा जी,
मेरा उद्धेश्य किसी का दिल दुखाना नहीं था। जैसे आपने कहा यदि असलियत पता होती तो आप खुद क्यों नहीं बता देते। तो इसका जवाब ये है कि आप को आज ही पता चल गया होगा इसका जवाब। उपकप्तान वाले प्रकरण पर क्या हुआ। जहां तक सवाल रहा कि ड्रेसिंग रूम का तो बहुत से पत्रकार ऐसे रहे हैं जो कि टीम के साथ खेल भी चुके हैं।
मेरी किसी बात को अन्यथा ना लें। यदि आप को बात गलत लगी हो या चुभ गई हो तो माफी चाहूंगा। मेरा उद्देश्य ये नहीं था।
एक टिप्पणी भेजें