24 अक्टूबर को मैने टिप्पणी माडरेशन पर अपनी व्यक्तिगत राय रखी थी। जिस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं थी। उसी विषय पर कल सुरेश चिपलूनकर जी की पोस्ट आई। पर उस पर की गयी टिप्पणियों में थोड़ी कटुता का आभास मिल रहा था। मेरा तो इस पर फिर यही कहना है कि, 'मुंडे-मुंडे मतिर्भिन्ना'। जितने लोग हैं उतने दिमाग हैं, उतनी ही राय हैं। सब को अपने विचार रखने का हक है। यदि हमें एक-दूसरे की राय अच्छी नहीं लगती, तो बजाय कटुता बढ़ाने के बात वहीं खत्म कर देना उचित है। एक सलाह दी गयी थी कि माडरेशन से एक अपमानजनक स्थिति बन जाती है और जैसा कि कुश ने कहा कि अपनी मेहनत बेकार जाती लगती है। तो इससे मैं पूरी तरह सहमत हूं। पर यदि सामने वाला अपने बारे में कुछ अच्छा भी नहीं सुनना चाहता तो हम ही क्यों जबरदस्ती अपना समय और दिमाग खराब करें। तो जैसा चल रहा है वैसा ही चलने दिया जाए। जब उनकी बात हमें ठीक नहीं लगती तो उनको भी पूरा हक है कि हमारी बात मानें या ना मानें।
इस ब्लॉग में एक छोटी सी कोशिश की गई है कि अपने संस्मरणों के साथ-साथ समाज में चली आ रही मान्यताओं, कथा-कहानियों को, बगैर किसी पूर्वाग्रह के, एक अलग नजरिए से देखने, समझने और सामने लाने की ! इसके साथ ही यह कोशिश भी रहेगी कि कुछ अलग सी, रोचक, अविदित सी जानकारी मिलते ही उसे साझा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके ! अब इसमें इसको सफलता मिले, ना मिले, प्रयास तो सदा जारी रहेगा !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
भइया ! अतिथि आने वाले हैं
इन्हें बदपरहेजी से सख्त नफरत है। दुनिया के किसी भी कोने में इन्हें अपनी शर्तों का उल्लंघन होते दिखता है तो ये अपने को रोक नहीं पाते और वहां ...
-
कल रात अपने एक राजस्थानी मित्र के चिरंजीव की शादी में जाना हुआ था। बातों ही बातों में पता चला कि राजस्थानी भाषा में पति और पत्नी के लिए अलग...
-
शहद, एक हल्का पीलापन लिये हुए बादामी रंग का गाढ़ा तरल पदार्थ है। वैसे इसका रंग-रूप, इसके छत्ते के लगने वाली जगह और आस-पास के फूलों पर ज्याद...
-
आज हम एक कोहेनूर का जिक्र होते ही भावनाओं में खो जाते हैं। तख्ते ताऊस में तो वैसे सैंकड़ों हीरे जड़े हुए थे। हीरे-जवाहरात तो अपनी जगह, उस ...
-
चलती गाड़ी में अपने शरीर का कोई अंग बाहर न निकालें :) 1, ट्रेन में बैठे श्रीमान जी काफी परेशान थे। बार-बार कसमसा कर पहलू बदल रहे थे। चेहरे...
-
हनुमान जी के चिरंजीवी होने के रहस्य पर से पर्दा उठाने के लिए पिदुरु के आदिवासियों की हनु पुस्तिका आजकल " सेतु एशिया" नामक...
-
युवक अपने बच्चे को हिंदी वर्णमाला के अक्षरों से परिचित करवा रहा था। आजकल के अंग्रेजियत के समय में यह एक दुर्लभ वार्तालाप था सो मेरा स...
-
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा। हमारे तिरंगे के सम्मान में लिखा गया यह गीत जब भी सुनाई देता है, रोम-रोम पुल्कित हो जाता ...
-
कहते हैं कि विधि का लेख मिटाए नहीं मिटता। कितनों ने कितनी तरह की कोशीशें की पर हुआ वही जो निर्धारित था। राजा लायस और उसकी पत्नी जोकास्टा। ...
-
"बिजली का तेल" यह क्या होता है ? मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि बिजली के ट्रांस्फार्मरों में जो तेल डाला जाता है वह लगातार ...
-
अपनी एक पुरानी डायरी मे यह रोचक प्रसंग मिला, कैसा रहा बताइयेगा :- काफी पुरानी बात है। अंग्रेजों का बोलबाला सारे संसार में क्यूं है? क्य...
6 टिप्पणियां:
धन्यवाद जी
हम यहां कटुता फैलाने के लिए नहीं है सो सबको इसका ध्यान रखना चाहिए.गुरूपर्व की बधाई
असी तुहाडी गल तो राजी हां जी
आपने सही कहा, असहमति जताता अलग बात है, गाली देना अलग। बस बात को सलीके से रखने की अदा चाहिए।
टिपण्णी लिखने में समय लगता है, उर्जा का भी व्यय होता है. कमेन्ट मोडरेशन इस नाते अच्छा नहीं लगता. पर अगर कोई ऐसा करता है तो क्या किया जाय. मैंने ऐसे बहुत से ब्लाग्स को अपनी ब्लाग लिस्ट से निकाल दिया है. आप लोग भी ऐसा कर सकते हैं.
आज के इस साइबर जंगल में किसी के घर में दरवाज़ा लगे होने पर हम सिर्फ़ इसलिए ऐतराज़ नहीं कर सकते हैं क्योंकि हमें खुले में रहना निरापद लगता है. और न ही इस विचार में कोई अक्लमंदी है की मैंने उन घरों में जाना छोड़ दिया है जिन में दरवाजा लगा हुआ है. आज के समय में जहाँ हर आयु-वर्ग के लोगों की पहुँच इन्टरनेट तक है और साथ ही हर दर्जे का स्पैमर अपना कचरा किसी भी खुले हुए दरवाज़े में फैंकने को तैयार बैठा है, वहाँ पर मोडरेशन रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है. फ़िर भी हर ब्लॉगर को स्वतंत्रता है की वह जैसा ठीक समझे करे, हम अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं मगर उससे भिन्न राय रखने वालों का बहिष्कार (अपनी अपनी ब्लाग लिस्ट से निकाल देना आदि) करने को मैं असहिष्णुता ही समझता हूँ. मार्क ट्वेन की बात याद आती है, "दूसरों पर वैसा व्यवहार मत थोपो जैसा तुम अपने लिए चाहते हो, हो सकता है की उनकी अभिरुचि तुमसे अलग हो."
एक टिप्पणी भेजें