सोमवार, 18 मई 2009

गिरने-गिरने का फर्क

संता :- ओये बन्तया, इक बात बता.
बंता :- पुच्छो जी,
संता :- पांचवी मंजिल और पहली मंजिल से गिरने में क्या फर्क है ?
बंता :- पांचवी मंजिल से गिरते आदमी की आवाज आती है ____ आआआअआआआआआआअ ## धप्प
और पहली मंजिल से गिरे आदमी से आवाज आती है --------- धप्प ## आआआआआआआअ

5 टिप्‍पणियां:

P.N. Subramanian ने कहा…

बहुत मजेदार..

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

बढिया......मजेदार

Nitish Raj ने कहा…

धप्प...फिर...आ..आ...आ....आ....
मज़ा आया।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

वाह.

महेन्द्र मिश्र ने कहा…

बड़ा जोरदार जोग है पंडित जी

विशिष्ट पोस्ट

व्यक्तिगत कुंठा जब दंभ का चोला पहन, शब्दों का रूप अख्तियार करती है, तो अनर्थ ही होता है

कोई अपने अहंकार में यदि अपनी भूल को भूल ही नहीं मानता और ऐसे में जब उसकी कुंठा व सोच, दंभ का चोला पहन, शब्दों का रूप अख्तियार कर अवाम के साम...