आओ हमारे देश में तुम्हारा स्वागत है। आप तो जानते ही हैं कि हम और हमारा देश मेहमानों को देवता स्वरूप समझते हैं। हम खायें ना खायें उन्हें भरपेट भोजन उपलब्ध करवाते हैं। खुद गीले-सुखे में जैसे-तैसे गुजारा कर अतिथी को शैया सुख प्रदान करते हैं। हमारी फितरत है कि आप हमें लतियाते, धकियाते, गलियाते रहें पर हम फिर भी आपको सिर पर बैठाये रखते हैं। हमें सिखाया गया है कि कोई एक गाल पर मारे तो दूसरा गाल उसके सामने कर दो, कि ले भाई गुस्सा निकाल ले, यह दिल के लिये घातक होता है। पर यदि कहीं आप ज्यादा ही नाराज हो सौ-पचास लोगों का क्रिया करम भी कर देते हैं तो भी हमारे यहां डरने की जरूरत नहीं होती, यहां मानवाधिकारियों की फौज पुरजोर कोशीश करती है कि आप के सलीके से संवारे गये बालों में एक खम भी ना पड़े। जिनकी जान जाती है उनके आत्मियों को भी यह पता है कि यह आपकी करनी नहीं है आप तो सिर्फ माध्यम हो करने वाला तो भगवान है। आत्मा अमर होती है वह चोला बदलती रहती है, इत्यादि-इत्यादि और यह सब हमारी घुट्टी में है। इसलिये बेचारे कुछ दिन रो-गा कर चुप हो जाते हैं। वैसे आप लोग भी कफी समझदार हैं इसीलिए किसी संत्री-मंत्री पर हाथ नहीं डालते क्योंकि वैसे कुछ दिक्कत हो सकती है। आम आदमी की कीमत यहां किसी भुनगे-मकौडे से ज्यादा नहीं है। फिर भी खुदा न खास्ता यदि आप कभी हिरासत में ले भी लिये जाते हैं तो हम वहां भी आपकी खातिर-तवज्जो में कोई कमी नहीं आने देते। आपको बेहतरीन सुविधाओं के साथ-साथ लज़ीज भोजन का स्वाद दिलाया जाता है। आपकी दिनचर्या को खुशगवार बनाने में हम कोई कोर-कसर नहीं छोडते। यहां तक कि नहाने धोने के बाद आपकी पसंद का इत्र-फुलेल भी आपकी खिदमत में प्रस्तुत करने में हिचकिचाते नहीं हैं। आपकी हर फरमाईश को सिर माथे पर रखने के साथ-साथ ही हमारी कोशीश रहती है कि आप सादर और सुरक्षित हमसे विदा लें। फिर वापस आने की तैयारी कर के।
सो आईये, घूमिये-फिरिये, तफरीह करिये, शिकार का शौक फर्माईये और हमारी छती पर मूंग दलिये।
--------------------------------------------
दुनिया में शायद हमारा ही देश है, जहां खून-खराबा करने वाला भी रोज-रोज अपनी नयी-नयी मांगे मनवाने की जुर्रत कर सकता है। कसाब की हिम्मत देखिए कि जेल में अपनी मांगें ऐसे रख रहा है जैसे उसने हमारे लिए कोई बहादुरी का काम किया हो। बिना किसी शर्म, हया लज्जा के आज वह इत्र मांग रहा है, कल मुजरा देखने की भी फर्माइश कर सकता है। काश कोई तो ऐसा होता कि उसी समय उसके मुंह पर एक झापड़ रसीद करता। किस की शह पर उसमें इतनी हिम्मत आ गयी कि वह अपनी कारस्तानियों के कारण डरने की बजाय हमारे जख्मों पर ही नमक छिड़कने पर तुला हुआ है।
इस ब्लॉग में एक छोटी सी कोशिश की गई है कि अपने संस्मरणों के साथ-साथ समाज में चली आ रही मान्यताओं, कथा-कहानियों को, बगैर किसी पूर्वाग्रह के, एक अलग नजरिए से देखने, समझने और सामने लाने की ! इसके साथ ही यह कोशिश भी रहेगी कि कुछ अलग सी, रोचक, अविदित सी जानकारी मिलते ही उसे साझा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके ! अब इसमें इसको सफलता मिले, ना मिले, प्रयास तो सदा जारी रहेगा !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
भइया ! अतिथि आने वाले हैं
इन्हें बदपरहेजी से सख्त नफरत है। दुनिया के किसी भी कोने में इन्हें अपनी शर्तों का उल्लंघन होते दिखता है तो ये अपने को रोक नहीं पाते और वहां ...
-
कल रात अपने एक राजस्थानी मित्र के चिरंजीव की शादी में जाना हुआ था। बातों ही बातों में पता चला कि राजस्थानी भाषा में पति और पत्नी के लिए अलग...
-
शहद, एक हल्का पीलापन लिये हुए बादामी रंग का गाढ़ा तरल पदार्थ है। वैसे इसका रंग-रूप, इसके छत्ते के लगने वाली जगह और आस-पास के फूलों पर ज्याद...
-
आज हम एक कोहेनूर का जिक्र होते ही भावनाओं में खो जाते हैं। तख्ते ताऊस में तो वैसे सैंकड़ों हीरे जड़े हुए थे। हीरे-जवाहरात तो अपनी जगह, उस ...
-
चलती गाड़ी में अपने शरीर का कोई अंग बाहर न निकालें :) 1, ट्रेन में बैठे श्रीमान जी काफी परेशान थे। बार-बार कसमसा कर पहलू बदल रहे थे। चेहरे...
-
हनुमान जी के चिरंजीवी होने के रहस्य पर से पर्दा उठाने के लिए पिदुरु के आदिवासियों की हनु पुस्तिका आजकल " सेतु एशिया" नामक...
-
युवक अपने बच्चे को हिंदी वर्णमाला के अक्षरों से परिचित करवा रहा था। आजकल के अंग्रेजियत के समय में यह एक दुर्लभ वार्तालाप था सो मेरा स...
-
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा। हमारे तिरंगे के सम्मान में लिखा गया यह गीत जब भी सुनाई देता है, रोम-रोम पुल्कित हो जाता ...
-
कहते हैं कि विधि का लेख मिटाए नहीं मिटता। कितनों ने कितनी तरह की कोशीशें की पर हुआ वही जो निर्धारित था। राजा लायस और उसकी पत्नी जोकास्टा। ...
-
"बिजली का तेल" यह क्या होता है ? मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि बिजली के ट्रांस्फार्मरों में जो तेल डाला जाता है वह लगातार ...
-
अपनी एक पुरानी डायरी मे यह रोचक प्रसंग मिला, कैसा रहा बताइयेगा :- काफी पुरानी बात है। अंग्रेजों का बोलबाला सारे संसार में क्यूं है? क्य...
12 टिप्पणियां:
शर्माजी,
आप सही कह रहे है।
शायद इसलिऐ ही भारत लोकतान्त्रिक देश कि सुची मे सबसे उपर के पायेदान पर है। बहुत ही विचारणीय बाते कही है आपने।
आभार
हे प्रभु यह तेरापन्थ
मुम्बई टाईगर
आपकी बातों से बिलकुल सहमत नहीं हैं. आपने लिखा है "करने वाला तो भगवान् है" नहीं यह अल्लाह है जो ज्यादा पहेलवान है.
सुब्रमनियन जी,
मेरे कहना है कि हमें यह सिखाया जाता है कि 'होईहे वही जो राम रचि राखा' अब यहां कौन ठीक बैठता है, देख सोचें।
वाह वाह क्या सेकुलर मुजरा होगा जी :) मानवाधिकार है आखिर कसाब का मुजरा देखना हूरो के साथ रहना और इसे पूरा करेगा न्याय और देश के साथ अपने धंधे को समर्पित उसके साथ खडी वकीलो की फ़ौज
सही कहा आपने. जब तक कांग्रेस के हाथ में इस बेचारे देश की बागडोर है, तब तक तो लाल गलीचे पर चलकर कसाब जैसे लोग ही यहाँ बिरयानी और तंदूरी चिकन उड़ाने आयेंगे. बिना रीढ़ की सरकार से आप उम्मीद ही क्या कर सकते हैं. सुब्रमन्यन जी ने बढ़िया कहा कि अल्लाह पहलवान है. अजी म्लेच्छ सेकुलरों की सरकार में तो भगवान को दबकर ही रहना है.
भाई हमारा तो मत यह है कि जो लंका की राजगद्दी पर बैठेगा वही रावण बन जायेगा.
रामराम.
भाई हमारा तो मत यह है कि जो लंका की राजगद्दी पर बैठेगा वही रावण बन जायेगा.
रामराम.
अपुन का तो एकच मांग है के, अरुंधती मेडम और तीस्ता का जुगल मुजरा करवाया जाये कसाब के सामने… वो भी खुश अपन भी खुश…
क्या ब्लागर या टिप्पणीकार में दम है कि मौजूदा संवैधानिक व्यवस्था पर चूं भी कर सके। जो भी हो रहा है वह संवैधानिक तरीके से करा जा रहा है, उस आतंकी को वकील दिया जाना और उसकी सेवा-टहल करना। अंग्रेजो ने भी जब भगत सिंह आदि को फ़ांसी दी तब कानून के अनुसार ही दी,बकैती करने का लीचड़पन छोड़ कर यदि हम उस तरह सड़कों पर आएं आफ़लाइन हो कर जैसे कि गूजरों ने अपने पक्ष में लट्ठ के दम पर कानून बनवा लिया लेकिन हम तो सिर्फ़ बाबरी मस्जिद तोड़ने के लिये एक हो सकते हैं या फिर साबरमती एक्सप्रेस जलाने के लिये। संविधान और न्यायपालिका पर कुछ बोलने में हमारी हवा तंग होती है। जिंदगी आनलाइन नहीं आफ़लाइन होती है। लोकतंत्र नहीं है ये छद्मलोकतंत्र है क्यों नहीं राष्ट्रपति और गवर्नर का चुनाव पब्लिक मैन्डेट से होता। नासमझ जनता इसी में खुश है कि वो सरकार बना रही है कितना बड़ा भ्रम है और कथित बौद्धिक जुगाली करने वाले इस भ्रम का पोषण कर रहे हैं। कसाब क्या हम सब उतने ही दोषी है उन हत्याओं के लिये.....क्योंकि हम बकैती के अलावा कुछ नहीं करते।
श्रीवास्तव जी,
अन्यथा ना लें। पर आपकी सारी बातें आपस में ही विरोधाभासी हैं। क्या लठ्ठ के बलबूते पर अपनी बात मनवाना उचित है? रही अंग्रेजों की बात तो ततैया के छत्ते को ना हीं छुया जाये तो बेहतर है। और यह बकैती ही है जो धीरे-धीरे आक्रोश का रूप ले धमाका करती है। वैसे आप ही शुरुआत करें साथ जरूर मिलेगा।
मेहमां जो हमारा होता है,
वो जान से प्यारा होता है।
लगता है इस गाने को सुनकर आ गये है सारे।
jis tarah kasaab ke liye vakeel milne ki baat ko handle kiya gaya hai wo sharm ki baat hai...ek sabhya desh ko sabhya tareeke se chalna hi hoga...jo log kehte hai ki aise logo ko is tarah fasee do,aise maaro,ye karo wo karo,unko shayad bharat mein talibaan chahiye....
hum apni shanti priyata mein jaise bhi hai,kisi asabhya kism ke maahol mein to nahi ji rahe...
एक टिप्पणी भेजें