शनिवार, 23 मई 2009

शीर्षक देना जरूरी है, पर क्या शीर्षक दूँ ?

अपने राज भाटिया जी की माताजी की तबीयत बहुत नाजुक है। डाक्टरों ने जवाब दे दिया है। आदमी चाहे कितना भी उम्रदराज हो जाये पर सदा अपने सर पर माँ के आंचल की छाया चाहता है। यही एक ऐसा रिश्ता है जिसमें किसी छल-फरेब-लालच का समावेश नहीं रहता। इतनी उम्र होने के बावजूद अभी भी जब बहुत हताश निराश हो जाता हूं तो माँ की गोद में सर रख देता हूं। भले ही वह मेरी परेशानी को दूर न कर पाती हों पर उनके हाथ का स्पर्श मिलते ही मुझमें एक हौसला जाग उठता है।भाटियाजी तो बहुत दूर हैं अपनी माताजी से उनकी मनोदशा को समझा जा सकता है। भगवान करे कि कोई चमत्कार हो और उनकी तबीयत सुधर जाये।

12 टिप्‍पणियां:

अनूप शुक्ल ने कहा…

मैं भाटियाजी की माताजी के स्वास्थ्य के लिये भगवान से प्रार्थना करता हूं।

संगीता पुरी ने कहा…

मेरी भी भगवान से प्रार्थना है कि वे भाटियाजी की माताजी का स्वास्थ्य ठीक कर दें।

हें प्रभु यह तेरापंथ ने कहा…

मॉ के स्वास्थय कि चिन्ता:
मॉ कि सेवा आर्शिवाद के लिऐ
आऐ भाटियाजी भारत,
वापिस लोट मन हुआ व्याकुल.
मन फिक्रमन्द है,
मॉ को लेकर....
करु तो क्या करु!?

मॉ ने कहा बेटा मेरी फिक्र मत कर
मे ठिक हो जाउगी.......
mumbai tiger

P.N. Subramanian ने कहा…

प्रभु से प्रार्थना ही कर सकते हैं. सबसे बड़ा जादूगर तो वही है.इश्वर चाहे तो सब कुछ कर सकता है.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

ईश्वर से प्रार्थना है कि वो ्जल्द ही स्वस्थ हो जायें.

रामराम.

रंजन ने कहा…

काफि दिनों से सोच रहा हूँ भा्टीया जी के बारे में आदि के जन्म दिन पर उन्होने फोन किया था और माताजी के बारे में बताया था.. दुआ करते है वो स्वस्थ हो..

रंजन ने कहा…

काफि दिनों से सोच रहा हूँ भा्टीया जी के बारे में आदि के जन्म दिन पर उन्होने फोन किया था और माताजी के बारे में बताया था.. दुआ करते है वो स्वस्थ हो..

Alpana Verma ने कहा…

Hum bhi prarthana kar rahe hain ki
Raj Sir ji ki mata ji ki sehat mein sudhaar ho .

राज भाटिय़ा ने कहा…

शर्मा जी आप का बहुत बहुत धन्यवाद.

Udan Tashtari ने कहा…

भगवान से प्रार्थना है - शीघ्र स्वास्थय लाभ हो!!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

भगवान करे कि कोई चमत्कार हो और भाटियाजी की माताजी तबीयत सुधर जाये।

श्यामल सुमन ने कहा…

शुभकामना निवेदित है।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

विशिष्ट पोस्ट

भइया ! अतिथि आने वाले हैं

इन्हें बदपरहेजी से सख्त नफरत है। दुनिया के किसी भी कोने में इन्हें अपनी शर्तों का उल्लंघन होते दिखता है तो ये अपने को रोक नहीं पाते और वहां ...