सोमवार, 2 नवंबर 2009

गंदा है पर धंधा है, समय बदला है हथकंडे नहीं

एक रपट :-
कुछ सालों पहले सड़क पर तंबू लगा ताकत की दवाईयां बेचने वाले अपने साथ बहुत सारी फोटुएं लिये रहते थे। जिनमें वे खुद किसी,उस समय के लोकप्रिय मर्दानी छवि वाले फिल्मी हीरो जैसे धर्मेंद्र या दारा सिंह के कंधे पर हाथ रखे मुस्कुराते खड़े नजर आते थे। गोया उन लोगों की मर्दानगी इन सड़क छाप व्यापारियों की देन हो। उस समय तकनिकी इतनी सक्षम नहीं थी फिर ऐसी फोटुएं कैसे खींची जाती थीं इसका पता एक खुलासे से हुआ। होता क्या था कि यह चंट लोग येन-केन-प्रकारेण अपने-आप को नायक का बहुत बड़ा पंखा या उसके शहर-गांव का बता किसी तरह स्पाट ब्वाय वगैरह को पटा कर हीरो को एक फोटो खिंचवाने के लिये राजी करवा लेते थे, कैमरा मैन इन्हीं का आदमी होता था, जैसे ही बटन दबने को होता था ये झट से अपना हाथ नायक के कंधे पर मुस्कुराते हुए धर देते थे, फिर यदि कोई नाराज होता भी था तो हाथ-पैर जोड़ क्षमा मांग नौ-दो-ग्यारह हो जाते थे।

एक जानकारी :-
दैनिक भास्कर की एक सहयोगी पत्रिका है 'अहा!जिंदगी'। जिसके अक्टूबर के अंक में किन्हीं मुनीर खान का जिक्र है। जो काफी बढा-चढा कर, विभिन्न बड़ी हस्तियों की तस्वीरों के साथ पेश किया गया है। जिनमें शीला दीक्षित और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा। रामदौस भी शामिल हैं। जानते हैं पत्रिका ने किस खिताब से नवाजा है उन अपने आप को वैज्ञानिक कहने वाले महाशय को, 'सहस्त्राब्दि का मसीहा'। यह दावा किया गया है कि उनकी जादुई दवा से हर रोग का ईलाज हो सकता है बिना किसी साइड़ इफेक्ट के। यह भी लिखा गया है कि दुनिया के नब्बे से ज्यादा देशों में पेटेंट के लिये आवेदन किया जा चुका है।

एक ख़बर :-
दो दिन पहले के भास्कर में ही किसी खबर के बीच छुपी खबर - "कैंसर और ब्रेन ट्यूमर जैसी बिमारियों के इलाज का दावा करने वाले स्वयंभू वैज्ञानिक मुनीर खान भूमिगत। पुलिस अब तक गिरफ्तार करने में नाकाम।

8 टिप्‍पणियां:

अजय कुमार झा ने कहा…

हा....हा...हा..दोनों खबरें ही अपने आप में सारी कहानी कह गयी..हद तो ये है कि आज भी ये सब बदस्तूर चल रहा है बल्कि कहूं कि बढता ही जा रहा है....

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

सही कहा आपने कि समय जरूर बदल गया है लेकिन लूटने के हथकंडे अब भी वही के वही हैं ।

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

शर्माजी सवाल यह है कि इन दोनो ही खबरों के लिखने वाले कौन हैं? सब मेनेज होता है.:)

रामराम.

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

ये तो होना ही था:)

राज भाटिय़ा ने कहा…

दोनो खबर मजेदार, पुलिस अब तक गिरफ्तार करने में नाकाम। अजी पुलिस कामयाब कब हुयी है, जो अब नाकाम हो:)

शरद कोकास ने कहा…

एक ऐसे इलाज करने वाले नीम हकीम एन अली वारसी का धन्धा बन्द कराया गया था पुलिस ने जब उसे पकडा तो उसकी जेब से उसके बच्चे के इलाज की एलोपेथी डॉकटर की पर्ची निकली यह पूछने पर कि तुम अपने बेटे का इलाज सरकारी डॉक्टर से क्यो करवाते हो तो उसने कहा ..जनता मूर्ख है मै थोडे ही हूँ ।

Anil Pusadkar ने कहा…

जी सही कह रहे हैं महाराज,हम भी उसी अखबार मे सालों रहे हैं और गंदा ही सही यही अपना धंधा है।बहुत सटीक उदाहरण सहित आपने अपनी बात रखी जो आज की सबसे कड़ुवी सच्चाई है,जिनका काम है समाज मे जागृति लाना वो अंधविश्वास और नीम हकीम्प के समाचार और विज्ञापन छाप रहे हैं।

Sudhir (सुधीर) ने कहा…

मजेदार !! :)

विशिष्ट पोस्ट

रणछोड़भाई रबारी, One Man Army at the Desert Front

सैम  मानेक शॉ अपने अंतिम दिनों में भी अपने इस ''पागी'' को भूल नहीं पाए थे। 2008 में जब वे तमिलनाडु के वेलिंगटन अस्पताल में भ...