रविवार, 29 नवंबर 2009

पढ़ कर देखिए आनन्द आयेगा

एक धर्मोपदेशक घूम-घूम कर लोगों को उपदेश दिया करते थे। ऐसे ही एक दिन वह एक गांव में जा पहुंचे। सारे गांव वाले अपने-अपने खेतों पर काम करने जा चुके थे। सिर्फ एक जना उनको मिला जो उन्हें गांव के पंचायत भवन में ले गया। उन्हें वहां ठहरा कर उस गांव वाले ने उनका परिचय और आने का कारण जाना। संत महोदय कुछ उलझन में थे, वह वहां ज्यादा रुक भी नहीं सकते थे और बिना उपदेश दिये आगे जाना भी उन्हें गवारा नहीं था। उन्हें सोच में पड़ा देख गांव वाले ने उनकी परेशानी का कारण जानना चाहा तो संतजी ने बताया कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आप यहां अकेले हो तो मुझे प्रवचन देना चाहिये या नहीं। यह सुन गांव वाला बोला, महाराज मैं तो निपट गंवार आदमी हूं फिर भी इतना जानता हूं कि यदि मैं अपने तबेले में जा कर देखूं कि वहां सिर्फ एक जानवर के सिवा सारे पशु भाग गये हैं तो भी मैं उस जानवर को चारा जरूर दूंगा? संतजी की दुविधा दूर हो गयी और वे पूरे तीन घंटे तक अपना उपदेश देते रहे। फिर अपनी बात खत्म कर उन्होंने अपने एक मात्र श्रोता से पूछा, हां भाई कैसा रहा आज का प्रवचन?
गांव वाले ने तुरंत जवाब दिया, महाराज मैने तो पहले ही आप से कहा था कि मैं तो निपट गंवार इंसान हूं इतनी ज्ञान की बातें मुझे कहां पता। फिर भी इतना तो मुझे पता है कि अपने तबेले में जा कर देखूं कि वहां एक को छोड़ सारे जानवर भाग गये हैं तो उसे मैं उसी का चारा दूंगा, सारे जानवरों की घास उसी अकेले को ही नहीं खिला दूंगा।

14 टिप्‍पणियां:

mehek ने कहा…

sahi gyan ki baat tho gaonwala kar gaya.badhiya kahani,sirf gyan hone se kuch nahi hota,uska sahi istemal bhi aana chahiye.

Vinashaay sharma ने कहा…

सहमत हूँ महक जी से ।

डॉ टी एस दराल ने कहा…

घास और ज्ञान में फर्क तो होता है।
बोले गए वचन, एक सुने या ज्यादा , वचन तो उतने ही रहेंगे।

संगीता पुरी ने कहा…

सैद्धांतिक ज्ञान से व्‍यावहारिक ज्ञान अधिक उपयोगी है !!

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

हा हा हा हा हा हा... सही कहा उसने..... बहुत अच्छा लगा पढ़ कर...

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

पढकर सचमुच आनन्द आया जी :)

गंवार तो बाबा जी से भी बडा ज्ञानी निकला :)

राज भाटिय़ा ने कहा…

यह निपट गवारं सच मै उस संत से ज्यादा महान निकला, बहुत सुंदर विचार.
धन्यवाद

rashmi ravija ने कहा…

manoranjak kahai thi...par gyaan bhi chhupa tha...kitaabi gyaan,kabhi bhi kisi vyaavhaarik gyaan ki jagah nahi le sakta

बेनामी ने कहा…

आनन्द आया जी

बी एस पाबला

वीनस केसरी ने कहा…

आनन्दम आनन्दम

वीनस

Udan Tashtari ने कहा…

स्वामी जी से पहुँचा सिद्ध तो वो गांव वाला है बेचारा!!

Himanshu Pandey ने कहा…

वाह ! यही तो है जीवन सिद्ध गाँव की मेधा ।

संत की संतई सहम गयी होगी वहाँ । प्रसंग का आभार ।

अनिल कान्त ने कहा…

ha ha ha
mazaa aa gaya

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

सही कहा गांव वाले ताऊ ने.

रामराम.

विशिष्ट पोस्ट

विलुप्ति की कगार पर पारंपरिक कलाएं, बीन वादन

आए दिन कोई ना कोई कलाकार, स्टैंडिंग कॉमेडियन या कोई संस्था अपने साथ कुछ लोगों को साथ ले विदेश में कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं, ऐसे लो...