जैसा कि अंदेशा था, खेलों के नशे ने, भव्यता की चकाचौंध ने, पदकों की बौछार ने सिर्फ और सिर्फ 15-20 दिन पहले के आक्रोश को, गुस्से को, तिलमिलाहट को भुलवा कर रख दिया। पहले इस तरह के भूलने को कुछ महीनों का समय लगा करता था पर इस बार यह आश्चर्यजनक रूप से इतनी जल्दि हो गया। प्रभू की मेहर है।
कहावत है कि नेता की पहली खासियत उसका 'चिकना घड़ा होना' जरूरी है, जिस पर कोई 'बाधा' नहीं व्यापति हो।
पता तो सबको है फिर भी एक बार और दुनिया ने देखा एक आम इंसान और "उसके सेवकों" में के फर्क का सच। यदि किसी साधारण आदमी पर कोई झूठा ही आरोप लग जाए तो उसका घर से निकलना दूभर हो जाता है। ग्लानी के मारे वह किसी से आंख नहीं मिला पाता। पर खेलों के उद्घाटन और समापन पर सबने देखा कि दुनिया भर में अपनी "करनी" के कारण नाम "कमाने" के बावजूद अगला कैसे मुर्गे की तरह गर्दन अकड़ा कर बिना किसी शर्मो-हया के हजारों लोगों के हुजूम के सामने आया, लगातार हूटींग के बावजूद आत्म प्रशंसा की और तो और खिलाड़ियों को पदक भी प्रदान किए। बेचारे खिलाड़ियों की मजबूरी थी कि वे ऐसे आदमी के हाथों पदक लेने से इंकार नहीं कर सकते थे पर मन ही मन सोच तो रहे ही होंगे कि यही बचा था हमारा सम्मान करने के लिए।
उधर उसके आकाओं के चेहरे पर व्याप्त संतोष भी इंगित कर रहा था कि तूफान गुजर चुका है। जैसे दुष्ट बच्चे की भूल पर उसके अभिभावक उसके कान मरोड़ कर एक चपत लगा अपने फर्ज की इतिश्री कर लेते हैं वैसा ही शायद कुछ हो गया हो। क्योंकि उद्घाटन और समापन के उद्बोधन में फर्क दिख रहा था। पहले भाषण में जहां चेहरे पर एक 'नर्वसनेस' छाई हुई थी, वहीं समापन दिवस पर उसी चेहरे पर आत्म विश्वास लौटता नजर आ रहा था।
बात वही है, कोई कितना चिल्लाता चीखता रहे, गैंड़े जैसी खालों पर क्या असर होने वाला है।
जय हिंद ।
इस ब्लॉग में एक छोटी सी कोशिश की गई है कि अपने संस्मरणों के साथ-साथ समाज में चली आ रही मान्यताओं, कथा-कहानियों को, बगैर किसी पूर्वाग्रह के, एक अलग नजरिए से देखने, समझने और सामने लाने की ! इसके साथ ही यह कोशिश भी रहेगी कि कुछ अलग सी, रोचक, अविदित सी जानकारी मिलते ही उसे साझा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके ! अब इसमें इसको सफलता मिले, ना मिले, प्रयास तो सदा जारी रहेगा !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
ठेका, चाय की दुकान का
यह शै ऐसी है कि इसकी दुकान का नाम दूसरी आम दुकानों की तरह तो रखा नहीं जा सकता, इसलिए बड़े-बड़े अक्षरों में ठेका देसी या अंग्रेजी शराब लिख उसक...
-
कल रात अपने एक राजस्थानी मित्र के चिरंजीव की शादी में जाना हुआ था। बातों ही बातों में पता चला कि राजस्थानी भाषा में पति और पत्नी के लिए अलग...
-
शहद, एक हल्का पीलापन लिये हुए बादामी रंग का गाढ़ा तरल पदार्थ है। वैसे इसका रंग-रूप, इसके छत्ते के लगने वाली जगह और आस-पास के फूलों पर ज्याद...
-
आज हम एक कोहेनूर का जिक्र होते ही भावनाओं में खो जाते हैं। तख्ते ताऊस में तो वैसे सैंकड़ों हीरे जड़े हुए थे। हीरे-जवाहरात तो अपनी जगह, उस ...
-
चलती गाड़ी में अपने शरीर का कोई अंग बाहर न निकालें :) 1, ट्रेन में बैठे श्रीमान जी काफी परेशान थे। बार-बार कसमसा कर पहलू बदल रहे थे। चेहरे...
-
हनुमान जी के चिरंजीवी होने के रहस्य पर से पर्दा उठाने के लिए पिदुरु के आदिवासियों की हनु पुस्तिका आजकल " सेतु एशिया" नामक...
-
युवक अपने बच्चे को हिंदी वर्णमाला के अक्षरों से परिचित करवा रहा था। आजकल के अंग्रेजियत के समय में यह एक दुर्लभ वार्तालाप था सो मेरा स...
-
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा। हमारे तिरंगे के सम्मान में लिखा गया यह गीत जब भी सुनाई देता है, रोम-रोम पुल्कित हो जाता ...
-
"बिजली का तेल" यह क्या होता है ? मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि बिजली के ट्रांस्फार्मरों में जो तेल डाला जाता है वह लगातार ...
-
कहते हैं कि विधि का लेख मिटाए नहीं मिटता। कितनों ने कितनी तरह की कोशीशें की पर हुआ वही जो निर्धारित था। राजा लायस और उसकी पत्नी जोकास्टा। ...
-
अपनी एक पुरानी डायरी मे यह रोचक प्रसंग मिला, कैसा रहा बताइयेगा :- काफी पुरानी बात है। अंग्रेजों का बोलबाला सारे संसार में क्यूं है? क्य...
13 टिप्पणियां:
कोमनवेल्थ में मिले सारे मेडल बेकार माने जायेंगे अगर इस देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस गेम के आयोजन के पीछे के भ्रष्टाचार के गेम की गंभीरता से जाँच कराकर दोषियों को सख्त सजा नहीं दी ..क्योकि इस बार भ्रष्टाचार की जाँच से इन दोनों पदों पर बैठे व्यक्तियों की नैतिकता भी दावँ पर लगी हुयी है ..देखना होगा की इन दोनों पदों पर बैठे व्यक्ति सत्य और न्याय को कितना मजबूत करते हैं ...?
कार्रवाई तो होगी.
लोगों ने करोड़ों के वारे न्यारे कर लिये.... और क्या चाहिये...
सर्वमंगलमंगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोsस्तु ते॥
महाअष्टमी के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
यही वो काले धब्बे हे जो इन गेमो का मजा किरकिरा कर देते हे, कोन करेगा जांच, कोन देगा इन दोषियो को सजा, आज तक किसे मिली हे सजा... बेचारे जेबकतरे को,छोटे मोटे चोर को, जो अपने बच्चो की भुख बर्दास्त नही कर सका, या फ़िर किसी रोटी चोर को... बाकी सब तो सलाम के संग छुट जाते हे, वो नेता हो या अभिनेता, या फ़िर कोई व्यापारी.... हे राम अब तो दशहरा भी आ गया कब मेरे देश से असली रावण मरेगां
जी नहीं लोग भूले तो नहीं है पर जानते है कि वो कुछ कर नहीं सकते है और समापन समारोह में आत्मविश्वास का करण ये था कि लो जी सारे सबूत तो मैंने अब मिटा दिया है करते रहो जाँच |
आज ही की खबर है कि घोटालों की जांच होगी। आशा है पिछली ऐसी ही जांचों जैसा इसका ह्श्र नहीं होगा और सारा खाया पिया उगलवाया जाएगा।
der ayad durust ayad
नेताओं से खाया पीया कभी नही उगलवाया जा सकता, क्योंकि उनका हाजमा बहुत ही ज्यादा होता है. आप क्यों ऐसी उम्मीद कर रहे हैं? इससे पहले भी इससे बडे बडे गरिष्ठ घोटाले हजम कर लिये गये हैं. नही होगा तो कुछ हाजमौला की टेबलेट ले देकर हजम कर लिये जायेंगे. आप चिंता नही करें, कुछ नही होने वाला.:)
दुर्गा नवमी एवम दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं.
रामराम.
मोटी चमड़ी में काले दिल के लोग......
कुछ भी हो जाए - पर इनको कोई परवाह नहीं...
सही कहा,,, इनको कोई असर नहीं होता...
आपको एवं आपके परिवार को दशहरे की बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं
भूले कहा? अगले दिन ही तो कोतवाल की नियुक्ति हो गई :)
Mai bahut pareshan hoo mera padosi mere pariwar ko hamesa jaan se marne ki dhamki deta hai
एक टिप्पणी भेजें