सोमवार, 5 जुलाई 2010

शाकाहारी, सब पर भारी

शाकाहार या मांसाहार, क्या ठीक है क्या नहीं इस बहस में पड़े बिना यदि ऐसी धारणा है कि मांसाहार से ताकत, बल या शरीर सौष्ठव बढता है तो क्या इस सत्य को नकारा जा सकता है -

1, हाथी :- स्थल का सबसे भारी जीव।
वजन करीब 6 टन।
ऊंचाई 15-16 फुट।
आहार - घास, पत्तीयां, फल इत्यादि।

2, गैंड़ा :- स्थल का सबसे ताकतवर जानवर। जिससे भिड़ने में शेर भी घबड़ाता है। जिसकी चमड़ी को बबदूक की गोली भी नहीं भेद सकती।
वजन करीब तीन टन।
आहार - पत्तीयां और हरी घास।

3, घोड़ा :- सबसे फुर्तीले जानवरों में से एक। वजन करीब 800 से 1000 किलो। मेहनती, ताकतवर आकर्षक।
आहार - घास, अनाज वगैरह।

4, जिराफ :- स्थल का सबसे ऊंचा जानवर।वजन करीब 1000 किलो। आहार - घास, पत्तियां और फल।

11 टिप्‍पणियां:

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

एक दम दुरुस्त फ़रमाया आपने.

आभार.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सही है!
आपकी बात भारी है!

सुज्ञ ने कहा…

बिल्कूल,बल के दृष्टिकोण से भी शाकाहार भारी ही है।

आचार्य उदय ने कहा…

सुन्दर लेखन।

Bhavesh (भावेश ) ने कहा…

एक रोचक लेख के लिए आपको साधुवाद. इस विषय पर मेरा एक पुराना लेख "मानव शाकाहारी है या मांसाहारी" भी कुछ प्रकाश डालता है.

रंजन ने कहा…

ये सब रहते जंगल में..

और जंगल का राजा

शेर

शेर मासाहारी

और

इन सब पर भारी...

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

रंजन जी की बात मे दम है

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

रंजन जी की बात मे दम है

सुज्ञ ने कहा…

रंजन,
शेर राजा इसलिये कि
हिंसक है,खुंखार है।
दूसरो में बल होते हुए भी,
आतंक के शिकार है।
भारीपन ही,
विषय है खोज का,
देख रहे हैं,
असर कितना भोज का।

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

शेर कभी भी हाथी पर अकेला और सीधे वार नहीं करता। छल से ही हाथी पर भारी पड़ता है। रही गैंड़े की बात तो उसके तो सामने आने से ही कतराता है।

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

आप की रचना 9 जुलाई के चर्चा मंच के लिए ली जा रही है, कृप्या नीचे दिए लिंक पर आ कर अपने सुझाव देकर हमें प्रोत्साहित करें.
http://charchamanch.blogspot.com
आभार
अनामिका

विशिष्ट पोस्ट

"मोबिकेट" यानी मोबाइल शिष्टाचार

आज मोबाइल शिष्टाचार पर बात करना  करना ठीक ऐसा ही है जैसे किसी कॉलेज के छात्र को पांचवीं क्लास का कोर्स समझाया जा रहा हो ! अधिकाँश लोग इन सब ...