मंगलवार, 4 जनवरी 2011

इस फोन काल से सचेत रहें

यदि आपके मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति द्वारा यह काल आती है कि आपकी लाईन चेक करने के लिए या आपको किसी इनाम का भागीदार बनाने के लिए आपको #90, #09 या ऐसा ही कोई नंबर दबाना है तो बिना देर किए आप अपना फोन बंद कर दें।

CNN web site पर यह बताया गया है कि पाकिस्तान में एक ऐसा ग्रुप सक्रिय है जो उसके द्वारा दिए गये नंबर को दबाते ही उस फोन की सिम को हैक कर उसका दुरुपयोग करना शुरु कर देता है वह भी आपके खर्चे पर।

इस बात की 'मोटोरोला' तथा 'नोकिया' ने भी पुष्टि कर दी है। करीब तीस लाख फोन इस गलत हरकत का शिकार हो चुके हैं।
इसलिए आप खुद सचेत रहें और अपने दोस्तों तथा प्रियजनों को भी आगाह कर दें।

15 टिप्‍पणियां:

पद्म सिंह ने कहा…

अच्छी जानकारी ...
सचेत रहने की ज़रूरत है
वैसे अपने देश के हैकर कर क्या रहे हैं... अपना पैसा वापस भी तो ले आयें जो ठग लिए गए हैं :)

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

वैसे पद्म सिह सही कह रहे हैं,
हमारे दे्श के हैकर्स की भी गैरत जागनी चाहिए:)
ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए।

anshumala ने कहा…

अच्छी जानकारी |

PN Subramanian ने कहा…

आगाह करने के लिए आभार.

बेनामी ने कहा…

बहुत उपयोगी जानकारी दी है आपने!
जरूर ध्यान रक्खेंगे!

Rahul Singh ने कहा…

धन्‍यवाद, अब तक तो ऐसा फोन नहीं आया.

Asha Lata Saxena ने कहा…

आपने सचेत किया धन्यवाद |अच्छी जानकारी |आशा

बेनामी ने कहा…

लगभग यही बात बीबीसी में यहाँ भी कही गई है

Unknown ने कहा…

सचेत करने के लिए धन्यवाद!

ASHOK BAJAJ ने कहा…

अच्छी जानकारी .

Girish Kumar Billore ने कहा…

शुक्रिया

राज भाटिय़ा ने कहा…

धन्यवाद जी , वेसे तो मै अंजान लोगो के फ़ोन सुनता ही नही, झट से कट

vandana gupta ने कहा…

आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (6/1/2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
http://charchamanch.uchcharan.com

Unknown ने कहा…

kripya meri kavita padhe aur upyukt raay den..
www.pradip13m.blospot.com

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

चारों तरफ लूटमार
धोखाधड़ी मची हुई है
कहां जा रहे हैं या
ले जाये जा रहे हैं हम
हिन्‍दी ब्‍लॉगरों और अन्‍य परिचितों कहानीकार श्री तेजेन्‍द्र शर्मा की ई मेल आई डी हैक हो गई है : सतर्क हो जायें

विशिष्ट पोस्ट

ठेका, चाय की दुकान का

यह शै ऐसी है कि इसकी दुकान का नाम दूसरी आम दुकानों की तरह तो रखा नहीं जा सकता, इसलिए बड़े-बड़े अक्षरों में  ठेका देसी या अंग्रेजी शराब लिख उसक...