गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

यहां हनुमान जी की देवी स्वरूप में पूजा होती है

इसके पीछे रामायण के लंका कांड में वर्णित उस घटना की मान्यता है, जिसमें अहिरावण राम व लक्ष्मण जी को छल से उठाकर, पाताल लोक ले जा कर अपनी आराध्य कामदा देवी को उनकी बलि चढ़ाना चाहता था, तभी हनुमान जी वहां जा कर मूर्ति में प्रवेश कर देवी के स्वरूप में उसका वध कर राम-लक्ष्मण दोनों भाइयों को अपने कंधों पर बैठा वापस ले आते हैं ! क्योंकि हनुमान जी ने मूर्ति में प्रवेश कर देवी का रूप धारण किया था, इसीलिए इस मंदिर में हनुमान जी की देवी स्वरूप में पूजा होती है..........!

#हिन्दी_ब्लागिंग 

हमारा देश विचित्र, अनोखी, विलक्षण मान्यताओं से भरा पड़ा है ! कोई-कोई बात तो ऐसी होती है कि उस पर सहसा विश्वास ही नहीं होता ! पर जब वह बात साक्षात दिखती हो, उस मान्यता का सच में अस्तित्व नजर आता हो, तो अविश्वास की कोई गुंजाईश भी नहीं रह जाती है ! ऐसा ही एक अनोखा, अनूठा, सत्य हनुमान जी के मंदिर के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के रतनपुर जिले के गिरजाबंध इलाके में स्थित है !

मंदिर का मुख्यद्वार 
अपने देश में शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसे हनुमान जी के बारे में कुछ भी पता न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता ! देशभर में हनुमानजी के कई लोकप्रिय चमत्कारिक मंदिर हैं और लगभग सभी मंदिर जागृत हैं। प्रत्येक मंदिर से उसका कुछ ना कुछ इतिहास भी जुड़ा हुआ है। पर उनके इस मंदिर के बारे में जानने वालों की संख्या बहुत ही सिमित है, यहां तक कि इस जगह से सिर्फ 140 कि.मी. या उससे भी कुछ कम दूरी पर स्थित राज्य की राजधानी रायपुर के अधिकांश लोगों को भी इस की कोई खास जानकारी नहीं है ! जो भी इसके बारे में सुनता है, चौंक कर रह जाता है !  

विश्व के इस अनोखे, इकलौते मंदिर की विशेषता यह है कि इसमें हनुमान जी की देवी स्वरूप में पूरे साजोश्रृंगार के साथ पूजा-अर्चना की जाती है ! एक झटका सा लगा ना.....?? हनुमान जी, जो आजन्म ब्रह्मचारी रहे, हर नारी को पूज्यनीय माना ! उन्हीं की नारी स्वरूप में पूजा......!!  पर यह सच है ! इसके पीछे रामायण के लंका कांड में वर्णित उस घटना की मान्यता है, जिसमें अहिरावण राम और लक्ष्मण जी को छल से उठाकर पाताल लोक ले जा कर अपनी आराध्य कामदा देवी को उनकी बलि चढ़ाना चाहता है ! तभी हनुमान जी वहां जा कर मूर्ति में प्रवेश कर देवी के स्वरूप में उसका वध कर राम-लक्ष्मण दोनों भाइयों को अपने कंधों पर बैठा वापस ले आते हैं ! क्योंकि हनुमान जी ने मूर्ति में प्रवेश कर देवी का रूप धारण किया था, इसीलिए इस मंदिर में हनुमान जी की देवी स्वरूप में पूजा होती है !

हनुमान जी की यह नारी स्वरूप प्रतिमा दक्षिणमुखी है। दक्षिणमुखी हनुमान भक्तों के लिए परम पवित्र और पूज्यनीय माने जाते हैं ! इस प्रतिमा के बाएँ कंधे पर प्रभु श्रीराम और दाएँ कंधे पर लक्ष्मण जी विराजमान हैं। हनुमान जी के पैरों के नीचे दो राक्षसों की मूर्तियां भी बनी हुई हैं ! 

लोकमत के अनुसार 10वीं - 11वीं शताब्दी में हनुमान जी के परम भक्त रतनपुर के राजा रत्नदेव के पुत्र को गंभीर बिमारी ने जकड़ रखा था ! राजा को सपने में हनुमान जी ने दर्शन दे, अपने होने के स्थान की जानकारी दे, उसे एक तालाब खुदवा कर उसके पास स्थापित करने को कहा ! राजा ने उनकी आज्ञा का पालन किया ! उस तालाब में स्नान करने के पश्चात उनके पुत्र पृथ्वी देव को रोग से मुक्ति मिली ! मान्यता है कि आज भी उस तालाब में 21 मंगलवार स्नान करने से असाध्य रोगों से छुटकारा मिल जाता है और समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं !

मान्यताएं जैसी भी हों, लोकमत कुछ भी हो, पर यह सच है कि यह मंदिर अपने आप में विलक्षण है, अनोखा है, अद्भुत है ! कभी भी मौका मिले तो एक बार यात्रा तो करनी ही चाहिए ! 

@छवियां अंतर्जाल के सौजन्य से 

1 टिप्पणी:

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

जय हो | हनुमान जी की | और आप की भी |

विशिष्ट पोस्ट

यहां हनुमान जी की देवी स्वरूप में पूजा होती है

इसके  पीछे रामायण के लंका कांड में वर्णित उस घटना की मान्यता है, जिसमें अहिरावण राम व लक्ष्मण जी को छल से  उठाकर, पाताल लोक ले जा कर अपनी आर...