इस दीपोत्सव के पावन पर्व पर मेरी ओर से आप सब को सपरिवार हार्दिक शुभ कामनाएं। आने वाला समय हम सब के लिए मंगलमय हो, सभी सुखी, स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें, प्रभू से यही प्रार्थना है।
.jpg)
.jpg)
इस "अनदेखे अपनों" से हुए लगाव को क्या नाम दिया जाए? जबकि अपनी कूपमंडूकता के कारण बहुत कम लोगों से आमने-सामने मुलाक़ात हो पाई है। चाह कर, मौका रहते हुए भी वैसा नहीं हो पाया, इसका खेद रहता है, पर आपसी स्नेह ऐसा ही सब से बना रहे यही कामना है।
फिर एक बार सब को ज्योति पर्व की दिल से बधाई।
6 टिप्पणियां:
Wish a very happy Diwali
- Tech Prévue · तकनीक दृष्टा
Vinay aap ko bhi sapariwar
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ...
दृश्य अदृश्य सब एक दूसरे के हैं समीप
सूर्यकान्त जी, आपको भी पावन पर्व की शुभकामनाएं, परिवार सहित।
मन के सुन्दर दीप जलाओ******प्रेम रस मे भीग भीग जाओ******हर चेहरे पर नूर खिलाओ******किसी की मासूमियत बचाओ******प्रेम की इक अलख जगाओ******बस यूँ सब दीवाली मनाओ
दीप पर्व की आपको व आपके परिवार को ढेरों शुभकामनायें
सबको दीवाली की शुभकामनायें..
एक टिप्पणी भेजें