बुधवार, 9 सितंबर 2009

मुर्गे को मुर्गी की फीगर की चिंता

डान की बेटी शादी की दुसरी सुबह गुस्से से तमतमाई हुई अपने कमरे से बाहर निकली। उसकी मां ने उसे ऐसी हालत में देख उसे नार्मल करने को कहा, बेटी सब ठीक हो जायेगा। बेटी बोली वह तो ठीक है, पर अंदर पड़ी लाश का क्या करूं ?
*********************************************
एक मुर्गी ने बेकरी वाले के यहां जा दो अंडे मांगे। बेकरी वाले ने हैरान हो पूछा, अरे तुम्हें अंडों की क्या जरूरत है? मुर्गी ने शर्माते हुए कहा, मेरा मुर्गा कहता है कि दो रुपयों के लिये तुम अपनी फ़ीगर मत खराब करो।

17 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

वाह.....!
बहुत बढ़िया!

Dipti ने कहा…

दूसरा चुटकुला बेहतरीन है।

MUMBAI TIGER मुम्बई टाईगर ने कहा…

मजेदारजी हा हा हा
आभार
♥♥♥♥♥♥
पाकिस्तानी ब्लोगरिया कहे छु छु कर रिया है ?

SELECTION & COLLECTION
हे! प्रभु यह तेरापन्थ

mehek ने कहा…

badhiya:)

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बहुत बढिया जी.

रामराम.

Udan Tashtari ने कहा…

सही तो है..दो रुपये के लिए काहे फीगर खराब करे... :)

राज भाटिय़ा ने कहा…

मुर्गी भी आज कल की लगती है शर्मा जी मजा आ गया.

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

ज़रा बचके रहना रे बाबा! डान की बेटी से शादि न करना:)

विवेक रस्तोगी ने कहा…

सही है जैसे अगर घरवाली की हाईट कम हो तो २०० रुपये में चार इंच हाईट बड़ जाती है, अरे चार इंच के सेंडल से । :)

Himanshu Pandey ने कहा…

बेहद खूबसूरत । आभार ।

Khushdeep Sehgal ने कहा…

बढ़िया है,वैसे इस मुर्गी का थोड़ा और विस्तार देखना है तो 25 अगस्त को मेरे पोस्ट किए गए लेख...बीजेपी या मंदिर का घंटा... के स्लॉग ओवर पर जाकर देख लीजिए...

Anil Pusadkar ने कहा…

हा हा हा हा हा ,भाटिया जी सही कह रहे है मुर्गी आज की लगती है।

Nitish Raj ने कहा…

बहुत बढ़िया, मुर्गी वाला अभी दो दिन पहले मुझे मेरे एक मित्र ने एसएमएस किया था। 2 रु. के पीछे फिगर मत खराब करो.....हा...हा...हा...हा...।

आलोक सिंह ने कहा…

मजेदार , बहुत अच्छे चुटकुले

अनिल कान्त ने कहा…

दूसरा वाला बेहतरीन है...मज़ा आ गया

Prabuddha ने कहा…

मुर्गा बड़ा शरीफ़ है नहीं तो हमें लगा कहेगा 'घर का फ़िगर अंडा बराबर'

अमित ने कहा…

मजेदार !ठहाकेदार !!

विशिष्ट पोस्ट

भइया ! अतिथि आने वाले हैं

इन्हें बदपरहेजी से सख्त नफरत है। दुनिया के किसी भी कोने में इन्हें अपनी शर्तों का उल्लंघन होते दिखता है तो ये अपने को रोक नहीं पाते और वहां ...