रविवार, 5 अप्रैल 2009

थका-हारा, लस्त-पस्त कौवा कितने कंकड़ ला सकता था ?

छुटपन से पढ़ते आ रहे हैं की चतुर कौवे ने कंकड़ ला-ला कर घडा भरा और अपनी प्यास बुझाई। पर सोचने की बात है की क्या सचमुच थके-बेहाल कौवे ने इतनी मेहनत की होगी, या कुछ और बात थी। कहीं ऐसा तो नहीं हुआ था ------------

बात कुछ पुरानी है। कौआ सभी पशु-पक्षियों में चतुर सुजान समझा जाता था। उसकी बुद्धिमत्ता की धाक चारों ओर फैली हुई थी। ऐसे ही वक्त बीतता रहा। समयानुसार गर्मी का मौसम भी आ खड़ा हुआ, अपनी पूरी प्रचंडता के साथ। सारे नदी-नाले -पोखर-तालाब सूख गए। पानी के लिए त्राहि- त्राहि मच गई। ऐसे ही एक दिन हमारा कौवा पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। उसकी जान निकली जा रही थी। पंख जवाब दे रहे थे। कलेजा मुहँ को आ रहा था। तभी अचानक उसकी नजर एक झोंपडी के बाहर पड़े एक घडे पर पड़ी। वह तुरंत वहां गया, उसने घड़े में झांक कर देखा, उसमे पानी तो था पर एक दम तले में। उसकी पहुँच के बाहर। कौवे ने अपनी अक्ल दौडाई और पास पड़े कंकडों को ला-ला कर घडे में डालना शुरू कर दिया। परन्तु एक तो गरमी दुसरे पहले से थक कर बेहाल ऊपर से प्यास। कौवा जल्द ही पस्त पड़ गया । अचानक उसकी नजर झाडी के पीछे खड़ी एक बकरी पर पड़ी जो न जाने कब से इसका क्रिया-कलाप देख रही थी। यदि बकरी ने उसकी नाकामयाबी का ढोल पीट दिया तो ? कौवा यह सोच कर ही काँप उठा। तभी उसके दिमाग का बल्ब जला और उसने अपनी दरियादिली का परिचय देते हुए बकरी से कहा कि कंकड़ डालने से पानी काफी ऊपर आ गया है तुम ज्यादा प्यासी लग रही हो सो पहले तुम पानी पी लो। बकरी कौवे की शुक्रगुजार हो आगे बढ़ी पर घडे से पानी ना पी सकी। कौवे ने फिर राह सुझाई कि तुम अपने सर से टक्कर मार कर घडा उलट दो इससे पानी बाहर आ जायेगा तो फिर तुम पी लेना। बकरी ने कौवे के कहेनुसार घडे को गिरा दिया। घडे का सारा पानी बाहर आ गया, दोनों ने पानी पी कर अपनी प्यास बुझाई।

बकरी का मीडिया में काफी दखल था। उसने कौवे की दरियादिली तथा बुद्धिमत्ता का जम कर प्रचार किया। सो आज तक कौवे का गुणगान होता आ रहा है। नहीं तो क्या कभी कंकडों से भी पानी ऊपर आता है ?

11 टिप्‍पणियां:

mehek ने कहा…

kya baat kahi ,waah ye nazariya socha na tha kabhi,magar sach yahi hai:)

P.N. Subramanian ने कहा…

बहुत सोचना पड़ेगा.

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

बहुत बढिया कल्पना की उड़ान लगाई है।बधाई स्वीकारें।

जितेन्द़ भगत ने कहा…

मजेदार प्रसंग बुना आपने:)

संगीता पुरी ने कहा…

कहानी को भी अलग सा कर दिया ... बधाई।

AAKASH RAJ ने कहा…

ये सब तो बस कलपना ही है, परन्तु सच अच्छी कल्पना की उड़न लगाई आपने ......

Gyan Darpan ने कहा…

मजेदार प्रसंग

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

जबर्दस्त. बहुत ही जबरदस्त

रामराम.

राज भाटिय़ा ने कहा…

शर्मा जी यह बकरी जरुर गोरे रंग की ही होगी, ओर यह कोव्वा भी कही गाय भेंसो के चारे का शोकीन होगा !! चलिये दोनो ने मिल कर साथ मै मीडीयाम को मिला कर अपने जंगल का राज चला लिया... मजा आ गया.... धन्यवाद

Chetan ने कहा…

waah.
neta aise hi banate aur banaye jate hain.

Neha Pathak ने कहा…

Ab famous hone ke liye sabhi ko bakriyo se dosti karni chahiye

विशिष्ट पोस्ट

ठेका, चाय की दुकान का

यह शै ऐसी है कि इसकी दुकान का नाम दूसरी आम दुकानों की तरह तो रखा नहीं जा सकता, इसलिए बड़े-बड़े अक्षरों में  ठेका देसी या अंग्रेजी शराब लिख उसक...