गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

वृक्ष सिखाता जीवन-दर्शन

उसके पैर अपनी जमीन में गहरे तक उतरे रहे पर उसने सदा अपना सर रोशनी और ऊंचाईयों की तरफ बनाए रखा ! अति विषम परिस्थितियों में भी उसके अस्तित्व पर शायद इसीलिये आंच नहीं आई, क्योंकि उसका जन्म ही हुआ था दूसरों की भलाई के लिये, दूसरों को जीवन प्रदान करने के लिये, दूसरों को आश्रय देने के लिए, दूसरों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ! जिसका जीवन ही औरों की भलाई के लिये बना हो उसकी रक्षा करने के लिये तो कायनात भी अपनी पूरी ताकत लगा देती है......!

#हिन्दी_ब्लागिंग 

संयोगवश एक छोटा सा बीज धरती में पनाह लेता है ! धरा भी उसे अपनी ममतामयी गोद में हौले से समेट लेती है ! धीरे-धीरे उपयुक्त माहौल पा बीज ने अपनी जड़ें जमीन में फैला कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली ! समय बीतता गया एक दिन उस बीज ने अंकुरित हो अपना सर जमीन के बाहर निकाला। उसके सामने विशाल संसार अपनी हजारों अच्छाईयों और बुराईयों के साथ पसरा पड़ा था। उस छोटे से कोमल, नाजुक, हरे पौधे ने चहूँ ओर अपनी दृग दृष्टि डाली और फिर सर उठा कर आसमान की उंचाईयों की तरफ अपनी नजर उठाई और मन ही मन उस उंचाई को नापने का दृढ निश्चय कर लिया।   

समय बीतता गया। धरती के देश आपस में लड़ते-भिड़ते रहे। उनकी आपसी दुश्मनी से वातावरण विषाक्त होता रहा। एक दूसरे को नीचा दिखाने में हजारों लाखों जाने जाती रहीं। पर पौधे ने अपना सफर जारी रखा। विज्ञान तरक्की की राह दिखाता रहा। इंसान अंतरिक्ष की सीमायें लांघने लगा। पौधा भी धीरे धीरे जमीन में अपनी पकड़ और अच्छी तरह जमाते हुए, संसार के अच्छे-बुरे बदलाव देखते हुए, शुरुआती खतरों से खुद को बचाते हुए अपनी मंजिल की ओर अग्रसर होता रहा।
आपकी आँखें हमारे लिए अनमोल हैं 
पौधा अब बढ़ कर वृक्ष बन चूका था ! अब उसकी छाया में पशु आ कर अपनी थकान मिटाने लगे थे। पक्षियों ने उसकी ड़ालियों की सुरक्षा में अपने नीड़ों को स्थान दे दिया था। कभी-कभी थके हारे स्त्री-पुरुष भी उसकी छांव में गर्मी से राहत पाने आ बैठते थे और सर उठा कर उसकी विशालता उसकी उपादेयता को मुग्ध भाव से देख प्रकृति के शुक्रगुजार हो जाते थे। कुछेक इस वृक्ष को देख प्रेरणा भी लेते थे ! ऐसा होता भी क्यूं ना ?
यह पेड़ ही तो था, जो वक्त के अनगिनत थपेड़े खा कर भी अपना सर ऊंचा किए खड़ा था। तूफानों के सामने बहुत बार उसे झुकना जरूर पड़ा पर मुसीबत जाते ही वह दुगनी उम्मीद से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होता रहा। उसके पैर अपनी जमीन में गहरे तक उतरे रहे पर उसने सदा अपना सर रोशनी और ऊंचाईयों की तरफ बनाये रखा। अति विषम परिस्थितियों में भी उसके अस्तित्व पर शायद इसीलिये आंच नहीं आयी, क्योंकि उसका जन्म ही हुआ था दूसरों की भलाई के लिये, दूसरों को जीवन प्रदान करने के लिये, दूसरों को आश्रय देने के लिये, दूसरों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये। जिसका जीवन ही औरों की भलाई के लिये बना हो उसकी रक्षा करने के लिये तो कायनात भी अपनी पूरी ताकत लगा देती है।

@चित्र अंतर्जाल के सौजन्य से 

13 टिप्‍पणियां:

Kamini Sinha ने कहा…

" जिसका जीवन ही औरों की भलाई के लिये बना हो उसकी रक्षा करने के लिये तो कायनात भी अपनी पूरी ताकत लगा देती है।"
बहुत ही सुंदर प्रेरणादायक पंक्ति ,बृक्ष से इंसान बहुत कुछ सीख सकता है ,सादर नमन आपको

बेनामी ने कहा…

वृक्ष धरती पर प्रकृति का सबसे अमूल्य उपहार है। हवा,पानी सूरज की तरह ही,जिसके बिना जीवन की
कल्पना संभव नहीं।
संदेशात्मक बहुत अच्छा लेख सर।
सादर।
-----
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार १५ दिसम्बर २०२३ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।

रेणु ने कहा…

बहुत- बहुत भावपूर्ण लेख गगन जी! बहुत बार सोचा है कितना मुश्किल है खुद को इतना संयमित रखना कोई पेड़ से सीखे🙏

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

सुन्दर लेख

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

कामिनी जी
हार्दिक आभार ! सदा स्वागत है आपका 🙏

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

श्वेता जी
हार्दिक आभार ! सम्मिलित करने हेतु अनेकानेक धन्यवाद 🙏

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

बेनामी जी
आभार ! परिचय के साथ आते तो और भी प्रसन्नता होती

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

रेणु जी
आत्म संयम शायद सबसे कठिन कार्य है जीवन में ! लाख कोशिशों के बावजूद गफलत हो ही जाती है 🙏

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

सुशील जी
बहुत-बहुत आभार 🙏

Sudha Devrani ने कहा…

जिसका जीवन ही औरों की भलाई के लिये बना हो उसकी रक्षा करने के लिये तो कायनात भी अपनी पूरी ताकत लगा देती है।
बहुत सुंदर सार्थक एवं सारगर्भित लेख
समदर्शी और परोपकारी जैसे गुण यदि पनप जाय तो मन स्वतः ही आत्मसंतयत हो जाय।

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

सुधा जी
सदा स्वागत है आपका🙏🏻

दिगम्बर नासवा ने कहा…

पेड़ के जीवन सा काश कोई हो सके ... पर इंसान से ऐसी उम्मीद बेमानी है ...
अच्छी पोस्ट है ...

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

नासवा जी
हार्दिक आभार आपका🙏

विशिष्ट पोस्ट

भइया ! अतिथि आने वाले हैं

इन्हें बदपरहेजी से सख्त नफरत है। दुनिया के किसी भी कोने में इन्हें अपनी शर्तों का उल्लंघन होते दिखता है तो ये अपने को रोक नहीं पाते और वहां ...