शनिवार, 27 नवंबर 2010

कौन बेचारा है पति या पत्नी :-)

पत्नी खर्च पूरा ना पड़ने और पति की अल्प कमाई से परेशान थी।एक दिन रहा नहीं गया बोली, "मैं शर्म के मारे अपना सर नहीं उठा पाती हूं। मेरी मां हमारे घर का किराया देती है। मेरी मौसी के यहां से कपड़े आते हैं। मेरी बहन हमारा राशन भरती है। कब हमारी हालत सुधरेगी?
" पति बोला, "शर्म तो आनी ही चाहिए। तुम्हारे दो-दो चाचा हैं जो एक पैसा भी नहीं भेजते।"

संता तथा बंता अपना दर्द बांट रहे थे।संता, "अरे यार पिछले हफ्ते मेरी बीवी की आंख में एक बालू का कण समा गया था। डाक्टर को पूरे पांच सौ देने पड़ गये।
"बंता, "यार तू तो भाग्यशाली रहा। परसों मेरी पत्नी की आंख में एक सोने का हार समा गया था पूरे दस हजार देने पड़े।"

पति गुस्से से, "तुम हर दरवाजे पर आ खड़े हुए भिखारी को खाना देती रहती हो। इससे तुम्हें कुछ मिलने वाला नहीं है।"
"जानती हूं। पर यह देख मुझे बड़ी शांति मिलती है कि कोई तो है जो मेरे हाथ का बना खाना बिना उसकी बुराई किए खा लेता है।"

14 टिप्‍पणियां:

बंटी "द मास्टर स्ट्रोक" ने कहा…

ताऊ पहेली 102 का सही जवाब :
http://chorikablog.blogspot.com/2010/11/blog-post_27.html

P.N. Subramanian ने कहा…

बहुत खूब.

मनोज कुमार ने कहा…

मज़ेदार!

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

:))))))))खूब

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बहुत आनंद दायक.

रामराम.

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

:):) बहुत खूब

Unknown ने कहा…

sunder.

Chetan ने कहा…

abhi to in bechargiyon se bache hue hain :)

अजय कुमार झा ने कहा…

कौन बेचारा है पति या पत्नी


पति ही बेचारा है . शतप्रतिशत ...क्योंकि पत्नी बेचारी है ..

अरे लॉक करिए महाराज ....हमको फ़ास्टेस्ट फ़िंगर फ़र्स्ट जीतना है ..गगन जी ..पक्का पक्का ..लॉक करिए .

S.M.Masoom ने कहा…

बेचारी तो पत्नी ही है...ऐसी कोई बात नहीं जैसा आप सोंच रहे हैं , आज इतवार है, खाना तो घर पे ही खाना है ना....

ZEAL ने कहा…

मजेदार !

दिगम्बर नासवा ने कहा…

Bahut majedaar hain sab ... naye naye ..

Dorothy ने कहा…

बहुत खूब. आभार.
सादर
डोरोथी.

वाणी गीत ने कहा…

रोचक !

विशिष्ट पोस्ट

ठेका, चाय की दुकान का

यह शै ऐसी है कि इसकी दुकान का नाम दूसरी आम दुकानों की तरह तो रखा नहीं जा सकता, इसलिए बड़े-बड़े अक्षरों में  ठेका देसी या अंग्रेजी शराब लिख उसक...