शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

नाम में बहुत कुछ रखा है 😇

संयोगवश, कांग्रेस के प्रतिनिधित्व वाले इस इलाके में 9 और 11 दिसंबर को होने वाले केरल के पंचायत चुनावों में कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक श्रीमती सोनिया गाँधी का नामधारी BJP का उम्मीदवार बन सीधे कांग्रेस के उम्मीदवार से ही मुकाबला कर रहा है। उधर हमारे बंगाल में TMC के दो विधायकों का एक ही नाम, हुमायूं कबीर होने से वहां अफरा-तफरी का माहौल है, लोग असमंजस में हैं, क्योंकि नाम में बहुत कुछ रखा है भाई ............!

#हिन्दी_ब्लागिंग 

नाम में क्या रखा है ! ऐसा लिखने-कहने वाला भी अपनी हर रचना के नीचे अपना नाम जरूर लिखता था ! नाम में बहुत कुछ रखा है, इसीलिए हमारे यहां इसे संस्कारों में स्थान दिया गया है ! अभी भी बहुत से स्थानों में नामकरण संस्कार बड़े समारोह से किए-मनाए जाते हैं ! पर समय भी तो बदल रहा है, उसके साथ ही मान्यताएं, आस्थाए, परम्पराएं भी बदल रही हैं ! नामकरण भी इनसे अछूता नहीं रह पाया है ! अब अजीबोगरीब, अर्थहीन, परिस्थिति, प्रेरणा मूलक नाम रखे जाने लगे हैं ! जो आगे चल कर कभी-कभी नामधारक के लिए भी असामान्य या हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न कर देते हैं ! 

आज आ कर देखो  
अभी एक खबर आई कि श्रीमती सोनिया गांधी बीजेपी की टिकट पर केरल के मुन्नार जिले के नल्लथन्नी इलाके से पंचायत का चुनाव लड़ेंगी ! सभी को लगा कि ऐसे ही भ्रामक या पीत पत्रकारिता के तहत अफवाह होगी ! फिर खोज-खबर ली जाने लगी और जब सच्चाई सामने आई तो पता चला कि खबर में नाम तो सही है पर व्यक्ति कोई और है ! 
मुन्नार की सोनिया गाँधी 
हुआ क्या कि केरल के आगामी पंचायत चुनावों में BJP ने केरल के मुन्नार में पंचायत चुनाव के लिए नल्लथन्नी वार्ड से जिसे प्रत्याशी बनाया है उनका नाम भी सोनिया गांधी है, जो कांग्रेस और CPI(M) के खिलाफ लोकल पंचायत चुनाव लड़ रही हैं। उनके पिता, स्वर्गीय दुरे राज, जो एक समर्पित कांग्रेसी कार्यकर्त्ता थे तथा तत्कालीन कांग्रेस प्रेसिडेंट श्रीमती सोनिया गांधी से बहुत प्रभावित थे, उन्होंने अपनी बेटी का नाम सोनिया गांधी रख दिया ! जो वहां के लोगों के लिए बहुत दिनों तक कौतुक का विषय भी बना रहा !
प्रचार 
मय का खेल, इन सोनिया जी की शादी सुभाष जी से हुई जो BJP पंचायत जनरल सेक्रेटरी हैं ! धीरे-धीरे सोनिया जी खुद भी BJP की विचारधारा से सहमत होती हुईं उसमें शामिल हो गईं। अब उन्हीं नल्लथन्नी कल्लर की 34 साल की सोनिया गांधी को BJP ने मुन्नार पंचायत के नल्लथन्नी वार्ड 16 से नॉमिनेट किया है। एक ही झटके में वे पूरे देश में प्रसिद्ध हो गईं ! किस्मत का खेल !
बताओ भला 
संयोगवश, कांग्रेस के प्रतिनिधित्व वाले इस इलाके में 9 और 11 दिसंबर को होने वाले केरल के पंचायत चुनावों में कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक श्रीमती सोनिया गाँधी का नामधारी, BJP का उम्मीदवार बन, सीधे कांग्रेस के ही उम्मीदवार से मुकाबला कर रहा है। अब देखने वाली रोचक बात यह है कि क्या सोनिया गांधी का नाम BJP के लिए फायदेमंद साबित होगा या वोटरों को सिर्फ भ्रमित करेगा ! परिणाम जो भी हो पर इस चुनाव ने एक ऐसे नाटिका का मंचन कर दिया है जिसके रिजल्ट का सभी को इंतजार रहेगा !
सच है 
परोक्त चुनाव के रिजल्ट के प्रतीक्षा के बीच ही एक और नाम में बहुत कुछ रखा है वाली बात हो गयी ! अपने बंगाल में दो-दो हुमायूं कबीरों को लेकर अफरा-तफरी मच गई ! मजे की बात यह कि दोनों TMC पार्टी के विधायक हैं ! एक मुर्शिदाबाद जिले से तो दूसरा डेबरा इलाके से ! कुछ दिनों पहले मुर्शिदाबाद वाले विधायक हुमायूं कबीर ने अपना एक धर्मस्थल बनवाने की घोषणा कर दी ! लोगों और समाज की ओर से पैसे और सहायता आनी शुरू हो गई !  
वही हो ना 
रेशानी तब शुरू हुई जब डेबरा वाले हुमायूं कबीर के फोन की घंटी इसी बाबत लगातार बजने लगी ! दूर-दूर से, अन्य परदेशों से लोग पैसा भेजने के लिए उससे बैंक एकाउंट न. या क्यू.आर कोड मांगने लगे ! वह बताते-बताते परेशान हो गया कि भाई मैं वो वाला हुमायूं कबीर नहीं हूँ ! वो मुर्शिदाबाद वाला हुमायूँ है, जिसे आप खोज रहे हैं ! पर फोन की घंटी है कि बजे जा रही है, बजे जा रही है ! क्योंकि उसके लिए तो नाम ही  कुछ रखा है ! 

@आभार अंतर्जाल 

8 टिप्‍पणियां:

Digvijay Agrawal ने कहा…

आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द रविवार 07 दिसंबर , 2025 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!

हरीश कुमार ने कहा…

Nice

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

फिर भी नाम परिवर्तन यात्रा जारी है सरकार की :)

Abhilasha ने कहा…

बहुत बढ़िया

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

आभार हरीश जी 🙏

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

दिग्विजय जी,
मान देने हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

सुशील जी,
तभी तो जारी है (:

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

अभिलाषा जी,
आपका सदा स्वागत है 🙏

विशिष्ट पोस्ट

ड्राई फ्रूट्स या सूखे मेवे

जो भी हो, हैं तो सभी  पौष्टिक आहार ही ! इन दोनों श्रेणियों में ही विटामिन, मिनरल तथा अन्य पोषक पदार्थ भरपूर मात्रा में होते हैं,  जो हम सब क...