नक़ल के हुनर में पारांगत लायर बर्ड के नर की सोलह हिस्सों वाली बेहद लंबी और बहुत ही खूबसूरत पूंछ होती है। जिसके फैलाए जाने पर उसका आकार वाद्ययंत्र वीणा की तरह का हो जाता है। इसके शरीर का रंग तकरीबन भूरा तथा गले का कुछ लालिमा लिए हुए होता है।स्वभाव से बहुत ही शर्मिला होने के कारण यह आसानी से दिखाई नहीं पड़ता ! इसकी आवाज से ही इसकी उपस्थिति का अंदाज लगाना पड़ता है। मादा पक्षी भी आवाज की नकल करने में बहुत कुशल होती है पर महिलाओं के स्वभाव के विपरीत वह बहुत कम बोलती है...........!
#हिन्दी_ब्लागिंग
लायर बर्ड, जिसे हिंदीं में वीणा पक्षी के नाम से जाना जाता है। ज्यादातर आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में पाए जाने वाले इस पक्षी के नर की विचित्र पर खूबसूरत वीणा वाद्ययंत्र के बनावट वाली पूंछ के कारण ही इसको वीणा पक्षी कहा जाता है। हमारे तीतर से इसका आकार बहुत मिलता जुलता है। संसार के सबसे सुंदर पक्षियों में से एक, इस प्राणी की सबसे बड़ी खूबी इसकी आवाजों की नकल करने की क्षमता है। यह दूसरे पक्षियों की आवाजों, उनके कलरव, कुत्तों के भौंकने, कारों के हॉर्न की नक़ल तो करता ही है साथ ही यह सीटी की आवाज भी निकालने में अति कुशल होता है।
मादा पक्षी से नर पक्षी लंबा एवं बड़ा होता है। नर पक्षी की सोलह हिस्सों वाली बेहद लंबी पूंछ बहुत ही खूबसूरत होती है और ये जब उसे फैलाता है तो उसका आकार वाद्ययंत्र वीणा की तरह का हो जाता है। इसके शरीर का रंग तकरीबन भूरा तथा गले का कुछ लालिमा लिए हुए होता है। स्वभाव से बहुत ही शर्मिला होने के कारण यह आसानी से दिखाई नहीं पड़ता है ! इसकी आवाज से ही इसकी तत्काल उपस्थिति को जाना जा सकता है। मादा पक्षी भी आवाज की नकल करने में बहुत कुशल होती है पर महिलाओं के स्वभाव के विपरीत वह बहुत कम बोलती है। वह एक बार में एक ही अंडा देती है, जिससे 50 दिनों के बाद बच्चा निकलता है। जिसकी देख-भाल का जिम्मा माँ ही सम्हालती है। इनका भोजन कीट-पतंगे, केंचुऐ, मकडियां, दीमक इत्यादि हैं।
16 टिप्पणियां:
सर,बहुत सुंदर यात्रा संस्मरण लिख हैं।
पक्षियों का संसार बहुत आकर्षित करता है।
प्रकृति ही जीवन है।
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में शुक्रवार 27 मार्च 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
श्वेता जी, आभार ¡
सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें
यशोदा जी, बहुत-बहुत धन्यवाद
सपरिवार सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें
बहुत सुन्दर।
उपयोगी जानकारी।
शास्त्री जी
हौसलाअफजाई के लिए हार्दिक आभार
बहुत सुन्दर
ओंकार जी.
''कुछ अलग सा'' पर सदा स्वागत है
बहुत ही अच्छी जानकारी आप ने दी धन्यवाद
लायर बर्ड की खासियतें और पहचान बताने का शुक्रिया परंतु '' महिलाओं के स्वभाव के विपरीत वह बहुत कम बोलती है...........'' कहकर आपने कहीं लड़ाई तो मोल नहीं ले ली.... #JustAsking
सवाई सिंह जी
''कुछ अलग सा'' पर आपका सदा स्वागत है
अलकनंदा जी
पता नहीं कैसे झोंक में गैर-इरादतन लिखा गया, आज भी सोच रहा था हटाने का पर फिर भी रह गया ! अन्यथा ना लें !
:
सपरिवार इस संकट की घडी में सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें !
यदि आप पक्षियों की तस्वीरें देखना चाहते हैं, तो मैं आपको अपना ब्लॉग साझा करता हूं।
https://avesdecordobayargentina.blogspot.com
गुंजन पक्षी
Dear Alasco
It's my pleasure
Hindi7Facts
Welcome
एक टिप्पणी भेजें