#हिन्दी_ब्लागिंग
दुनिया में समय, क्रम या पद में जो महत्व प्रथम, पहला, सर्वप्रथम यानी नंबर एक का है, उसके सामने अगले उपक्रम गौण हो कर रह जाते हैं ! चाँद पर उतरने वाले पहले मानव का नाम विश्वप्रसिद्ध हो गया पर कुछ क्षण बाद उतरने वाले को कितने लोग जानते हैं ? एवरेस्ट पर दूसरे सफल अभियान को कितने लोग जानते हैं ! बिंद्रा और नीरज ने स्वर्ण पदक जीते दूसरे नंबर पर कौन रहा, कुछ ही लोगों को इसमें दिलचस्पी होगी ! किसी भी खेल, प्रतियोगिता, परीक्षण, उपलब्धि, खोज या स्पर्द्धा में प्रथम को ही दुनिया याद रखती है, फिर भले ही वह उपलब्धि, क्षणांश से हो, रत्ती भर के फर्क से हो या भाग्य से ! डेटा एनालिस्टों को छोड़ दें तो आम इंसान की स्मृति में उसके लिए कोई स्थान नहीं बन पाता !
इसी संदर्भ में यूट्यूब पर अप-लोड किए गए पहले विडिओ को देखा जाए, जिसके बारे में लाखों लोगों को इतनी सारी जानकारी है कि 19 सेकेंड का MeAtTheZoo नामक यह विडिओ यूट्यूब के सह-संस्थापक जावेद करीम द्वारा 23 अप्रैल 2005 को सेन डियागो के चिड़ियाघर में हाथियों के सामने बना कर अपलोड किया गया था, जिसको अब तक 17 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है ! पर इसके बाद दूसरा वीडियो कौन सा है, गिने-चुने यूट्यूबर को छोड़ कर शायद ही कोई बता पाए !
![]() |
जावेद करीम |
खोज करने पर पता चला कि यूट्यूब पर अपलोड हुआ दूसरा वीडियो 'माई स्नोबोर्डिंग स्किल्ज़' नाम का है ! इसमें एक व्यक्ति रैंप पर स्नोबोर्डिंग करने की कोशिश करता है पर असफल हो जाता है। असफलता इस मायने में भी क्योंकि यह करीम के 'मी एट द ज़ू' वीडियो के कुछ घंटों बाद ही अपलोड किया गया था, समय ने इसे प्रथम अपलोड वीडियो होने से रोक, ख्याति से दूर कर, नंबर दो के अभिशाप के साथ अज्ञातवास में धकेल दिया !
![]() |
यूट्यूब पर अपलोड होने वाला दूसरा वीडियो |
वैसे यूट्यूब पर 'असफल वीडियो' नाम की भी एक श्रेणी है, जिसमें लोग किसी खास गतिविधि, ज्यादातर खेल, कोई शारीरिक गतिविधि या क्रीड़ा करते हैं और असफल होते हैं। यूट्यूब पर अपलोड हुआ यह दूसरा वीडियो जाने-अनजाने इस श्रेणी का प्रथम वीडियो बन गया है ! इसे एक अमेरिकन यूट्यूबेर और स्नोबोर्डर ''MW'' द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसने इसके बाद कोई और वीडियो पोस्ट नहीं किया। उसके पूरे नाम की भी जानकारी नहीं मिलती ! यह वीडियो भी पहले वाले की तरह कुछ खास नहीं है, लेकिन इतिहास के दूसरे सबसे पुराने यूट्यूब वीडियो का खिताब अपने नाम करने के बावजूद अज्ञात सा ही है ! इस लिंक पर वह वीडियो देखा जा सकता है - https://youtu.be/LeAltgu_pbM
तो इस सब का सार यही है कि दुनिया में अपनी पहचान और लोगों की यादाश्त में जगह बनानी है तो प्रथम या पहला होना अति आवश्यक है !
@दोनों वीडियो अंतर्जाल के सौजन्य से 🙏