शुक्रवार, 13 मार्च 2009

गणित कठिन है या आसान, आप ही बताएं.

दुनिया में बहुत कम शूरवीर होते हैं, जिन्हें गणित से भय नहीं लगता। मुझे तो बहुत लगता था। पर इसे देख-पढ कर आप क्या कहेंगें? शायद यही कि, काश! पहले पता होता -
1, 7101449275362318840579 को 7 से भाग देना है। न न, कैलकुलेटर मत उठाईए। सिर्फ संख्या के पहले स्थान के 7 को उठा कर अंतिम स्थान पर रख दें।
2, 105263157894736842 को 2 से गुणा करना है, वैसे तो यह आसन है, फिर भी 2 को अंतिम स्थान से उठा कर सबसे पहले रख दें तो समय बचेगा।
3, 1034482758620689655172413793 को 3 से गुणा करना हो तो सिर्फ सबसे पीछे बैठे 3 को ला कर समने रख दें आपकी प्रोब्लम खत्म।
4, 2 का स्क्वायर रूट ? हां यह थोड़ा मुश्किल है। पचास स्थानों तक का मुल्य ही थका देता है -
1.41421356237309504880168872420969807856967187537694 और यह अंत नहीं है। आप चाहें तो 110 स्थानों तक खात्मा ना हो।
5, क्या आप जानते हैं कि कितना होता है "कुछ" (A FEW) का मुल्य ?
बाईबिल में इसका मुल्य "आठ" बताया गया है।

**********************************************************************

संता और बंता शतरंज खेल रहे हैं !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

12 टिप्‍पणियां:

Puja Upadhyay ने कहा…

ham dar gaye...sab kuch padh kar bhi, itte bade bade number dekh kar to waise hi sar ghoomne lagta hai hamara.
kaafi interesting hai numbers ka ye khel lekin.

Himanshu Pandey ने कहा…

निश्चय ही कुछ ’अलग सा’ मिला यहां. गणित का कारनामा अद्भुत है । धन्यवाद

संगीता पुरी ने कहा…

कहां से लाए इतनी सारी जानकारी ... बहुत अच्‍छी पोस्‍ट।

इष्ट देव सांकृत्यायन ने कहा…

बात तो ठीक है. लेकिन यह सूत्र निकालने वाले को कितनी माथापच्ची करनी पड़ी होगी. और वैसे तो मैं शुर ऊ से एक बड़ा अच्छा फर्मूला जानता हूं गणित के सवाल हल करने का. हर किताब के पीछे आंसरशीट होती है. बस सवाल देखिए, उसे खोलिए और जो जवाब दि या हो लिख दीजिए. अगर हमारे जैसा इग़्ज़ामिनर हुआ तो उसे नम्बर देने में भी कोई कष्ट नहीं होगा.

P.N. Subramanian ने कहा…

अद्भुत!

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

लगता है आपने शकुंतला देवी से ट्रेनिंग ली है:)

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

आप ने तो बहुत विचित्र संख्याएँ एकत्र कर दी हैं।

राज भाटिय़ा ने कहा…

वाह बहुत ही रोचक जानकारी, धन्यवाद

Harshad Jangla ने कहा…

Very interesting.

The Santa & Banta joke is also making us laugh.
-Harshad Jangla
Atlanta, USA

mehek ने कहा…

waah sach mein rochak jankari.

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

बहुत ही विचित्र जानकारी......और संता-बंता की शतरंज अभी खत्म नहीं हुई क्या?

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

जानकारी तो बढिया है पर अपने तो उपर से निकल गई. ये गणित क्या होता है?:)

विशिष्ट पोस्ट

रणछोड़भाई रबारी, One Man Army at the Desert Front

सैम  मानेक शॉ अपने अंतिम दिनों में भी अपने इस ''पागी'' को भूल नहीं पाए थे। 2008 में जब वे तमिलनाडु के वेलिंगटन अस्पताल में भ...