गुरुवार, 12 मार्च 2009

कहलाते कुछ हैं, होते कुछ और हैं.

दुनिया में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जिनके नाम से उनका अंदाज नहीं लगाया जा सकता। इसी बात पर हास्य कवि काका हाथरसी ने 108 नामों की एक कविता लिख डाली थी जिसमें शख़्सियत अपने नाम के बिल्कुल विपरीत थी। यहां कुछ ऐसी वस्तुओं के नाम हैं जिनसे उन वस्तुओं का दूर तक कोई रिश्ता नहीं है :-
1, फनी बोन - यह हड़्ड़ी नहीं नर्व होती है।
2, ब्लैक बाक्स - हवाई जहाज का यह बाक्स नारंगी रंग का होता है।
3, बनाना आयल - इसका केले से कोई संबंध नहीं होता। यह कोयले के डिस्टिलेशन से प्राप्त होता है।
4, पाईन एप्पल - ना तो यह पाईन है नही एप्पल यह berry की जाति का फल है।
5, ड्राई होल - नाम में सूखा जुड़ा है। पर यह जमीन से तेल निकालते समय किया गया छिद्र होता है जिसमें पानी भरा रहता है।
6, कार्बोलिक एसिड़ - रासायनिक दृष्टि से यह क्षार है, तेजाब नहीं।
7, बटर मिल्क - इसमें बटर होता ही नहीं है। यह वह दूध है जिसमें से सारा बटर निकाल लिया हो।
8, ब्लैक गम - यह नाम दुनिया की बेहतरीन सफेद लकड़ी का है।
इस तरह के सैंकड़ों नाम हमें अपने आस-पास मिल जाएंगें जो इतने कामन हैं कि उनके अर्थों पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता, कभी जाता भी है तो वे हमें एक बार मुस्कुराने का मौका दे जाते हैं।
*******************************************
अभी होली का खुमार बाकि है उसी के लिए -
होली की रात संता के घर चोर आ गया। दिन भर के हुड़दंग से पस्त संता तो कुछ कर नहीं पाया पर भारी-भरकम संतानी ने मरियल से चोर को धर दबोचा और उस की पीठ पर चढ बैठी और चिल्लाई, जाओ पुलिस को बुला कर लाओ। कुछ देर बाद खटर-पटर की आवाज सुन वह फिर बोली, अरे क्या कर रहे हो ? जाओ ना पुलिस को बुला कर लाओ। संता बोला, अरी भागवान चप्पल नहीं मिल रही है।
यह सुन चोर बिलबिलाया, भाई साहब मेरी चप्पल पहन जाओ पर जितनी जल्दि हो पुलिस को ले आओ।

9 टिप्‍पणियां:

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` ने कहा…

बेहतरीन जानकारी के लिये आभार
- लावण्या

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

भई वाह्! संता वाला जोक बहुत मजेदार रहा.........

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

आँखों से अंधे नाम नैनसुख जैसी बात हो गई

P.N. Subramanian ने कहा…

मनोरंजक जानकारी. आभार..

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत सुंदर जानकारी, यह चोर बेचारा सरदारनी के भार से मर रहा होगा, या जरुर बंता होगा.
धन्यवाद

mamta ने कहा…

अरे ये तो बड़ी मजेदार और नई बातें पता चली ।

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत रोचक जानकारी दी और चोर से तो हमें हमदर्दी हो आऒ.. :)

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत सुंदर जानकारी ...

Neha Pathak ने कहा…

प्रस्तुत जानकारी हमे हर बात को गहराई से जानने के लिये प्रेरित करती हैं।

विशिष्ट पोस्ट

ठेका, चाय की दुकान का

यह शै ऐसी है कि इसकी दुकान का नाम दूसरी आम दुकानों की तरह तो रखा नहीं जा सकता, इसलिए बड़े-बड़े अक्षरों में  ठेका देसी या अंग्रेजी शराब लिख उसक...