किसी भी साल की किसी भी तारीख का दिन बड़ी आसानी से जाना जा सकता है। इसके लिये दो तालिकायों (Tables) की जरूरत पड़ती है :-
1 :- रवीवार - 1, सोम - 2, मंगल - 3, बुध - 4, गुरु - 5, शुक्र - 6, शनि - 0 .
2 :- जनवरी - 1, फरवरी - 4, मार्च - 4, अप्रैल - 7, मे - 2, जून - 5, जुलाई - 7, अगस्त - 3, सेप्टेम्बर - 6, ओक्टूबर - 1, नवम्बर - 4, दिसम्बर - 6.
अब जिस साल का दिन जानना हो उसमें उसी साल का एक चौथाई जोड़ दें। फिर उसमें तारीख तथा महीने का नम्बर, टेबल न. 2 से ले कर जोड़ें और इसमे सात से भाग दे दें। जो भी संख्या आये उसे पहले टेबल से मिला कर देखें। वही दिन होगा। अब जैसे हमें 15 अगस्त 1947 का दिन जानना हो तो -----
47 (साल) + 11 (47/4) + 15 + 3 (टेबल में अगस्त)
____________________________________________
7
= 76/7 = बचा 6. टेबल एक में, 6 = शुक्रवार।
यानि 15 अगस्त 1947 को शुक्रवार था। है ना आसान ?
1 :- रवीवार - 1, सोम - 2, मंगल - 3, बुध - 4, गुरु - 5, शुक्र - 6, शनि - 0 .
2 :- जनवरी - 1, फरवरी - 4, मार्च - 4, अप्रैल - 7, मे - 2, जून - 5, जुलाई - 7, अगस्त - 3, सेप्टेम्बर - 6, ओक्टूबर - 1, नवम्बर - 4, दिसम्बर - 6.
अब जिस साल का दिन जानना हो उसमें उसी साल का एक चौथाई जोड़ दें। फिर उसमें तारीख तथा महीने का नम्बर, टेबल न. 2 से ले कर जोड़ें और इसमे सात से भाग दे दें। जो भी संख्या आये उसे पहले टेबल से मिला कर देखें। वही दिन होगा। अब जैसे हमें 15 अगस्त 1947 का दिन जानना हो तो -----
47 (साल) + 11 (47/4) + 15 + 3 (टेबल में अगस्त)
____________________________________________
7
= 76/7 = बचा 6. टेबल एक में, 6 = शुक्रवार।
यानि 15 अगस्त 1947 को शुक्रवार था। है ना आसान ?
13 टिप्पणियां:
बहुत धन्यवाद जी इस कलेन्डर के लिये. आपकी पोस्ट को कापी कर लिया है.
रामराम.
इसी प्रकार का एक फार्मला मेरे पास था , पर बाद में कहीं खो गया ........बहुत अच्छी जानकारी दी....धन्यवाद।
maine bhi tauuu ji ka anukaran kiya
bahot badhiya....
regards
arsh
दिलचस्प एवं रोचक फार्मूला!!
mast formula....
एक अच्छी जानकारी देने के लिए शुक्रिया।
बड़े काम की बात बताई है. बहुत आभार.
अरे वाह, गगन जी. गज़ब का सूत्र दिया है आपने.
बहुत धन्यवाद अच्छी जानकारी के लिये.
Regards
शर्मा जी बहुत सुंदर, मेरे पास भी ऎसा ही एक जुगाड था, पता नही अब कहा हैं, आप का धन्यवाद
अदभुत जानकारी है यह शुक्रिया
वाह जी वाह अब कैलेंडर की जरूरत नहीं केवल गणित का टयूशन लगाना पडेगा अच्छी जानकारी के लिए शुक्रिया
एक टिप्पणी भेजें