मंगलवार, 25 अक्तूबर 2011

"अनदेखे अपनों" को सपरिवार दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

इस विधा यानि ब्लागिंग के माध्यम से जितना स्नेह, अपनापन तथा हौसला आप सब की तरफ से मुझे मिला है उससे अभिभूत हूँ। कितनी अजीब सी बात है कि एक-दो दिनों में जब तक सबके नाम दिख न जाएं तो खाली-खाली सा महसूस होता है। यदि खुदा न खास्ता किसी की उपस्थिति चार-पांच दिनों तक न दिखे तो मन बरबस उसकी ओर खींचा सा रहता है। इस "अनदेखे अपनों" से हुए लगाव को क्या नाम देंगे? जबकि इन तीन सालों में सिर्फ अपनी कूपमंडूकता के कारण बहुत कम लोगों से आमने-सामने मुलाक़ात हो पाई है। चाह कर, मौका रहते हुए भी वैसा नहीं हो पाया। पर ऐसा ही स्नेह सब से बना रहे यही कामना है।

इस दीपोत्सव के पावन पर्व पर मेरी ओर से आप सब को सपरिवार हार्दिक शुभ कामनाएं।

आने वाले समय में सभी सुखी, स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।

प्रभू से यही प्रार्थना है।

12 टिप्‍पणियां:

शिवम् मिश्रा ने कहा…

आप सब को भी हम सब की ओर से दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक मंगलकामनाएं !

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

दीपावली की शुभकामनाएं॥

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

इस देखे हुए बंदे की तरफ़ से दीवाली की बधाई स्वीकार करें। :)

Harshad Jangla ने कहा…

Gaganji

Happy Deewali and very prosperous new year.

-Harshad Jangla
Atlanta, USA

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

चर्चा मंच परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आइए आप भी हमारे साथ आज के चर्चा मंच पर दीपावली मनाइए!

संगीता पुरी ने कहा…

हम सभी प्रभु से यही प्रार्थना कर रहे हैं ..
.. आपको दीपोत्‍सव की शुभकामनाएं !!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सबके मन का अन्धतम मिटे, सबका जीवन सफल हो।

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

Aur kuchh ho na ho par 'parwon' ke samay ek-dusare ko yaad karane, kushal-kshem puuchhane, sneh lene-dene kaa swarnim moukaa jaruur mil jaataa hai.
phir ek baar sabhii ko badhaaee.

समय चक्र ने कहा…

दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएं ...

G.N.SHAW ने कहा…

दीपावली के शुभ बेला पर --दीपावली की शुभ कामनाएं !

vandana gupta ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुति…………दीप मोहब्बत का जलाओ तो कोई बात बने
नफ़रतों को दिल से मिटाओ तो कोई बात बने
हर चेहरे पर तबस्सुम खिलाओ तो कोई बात बने
हर पेट मे अनाज पहुँचाओ तो कोई बात बने
भ्रष्टाचार आतंक से आज़ाद कराओ तो कोई बात बने
प्रेम सौहार्द भरा हिन्दुस्तान फिर से बनाओ तो कोई बात बने
इस दीवाली प्रीत के दीप जलाओ तो कोई बात बने

आपको और आपके परिवार को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें।

विशिष्ट पोस्ट

जब क्लास ले ली सब्जी वाली अम्मा ने ! किस्सा-ए-रायपुर

अभी कुछ दिनों पहले ही एक खान-पान के एक संस्मरण को ब्लॉग पर उतारा था, अब उसी से संबंधित एक और वाकए ने ऊपरी माला ऐसा हथियाया है कि खाली करने क...