मंगलवार, 20 मार्च 2012

अति विचित्र परंतु सत्य

संसार में कभी-कभी कुछ ऐसा भी घटित हो जाता है जिस पर सहज ही विश्वास   कर पाना कठिन होता है। कुछ ऐसी ही अमेरिका के प्रेसिडेंट अब्राहम लिंकन तथा उनके सौ साल बाद प्रेसिडेंट बने केनेडी के जीवन मे घटी घटनाओं की समानता, दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देती है। सहसा विश्वास नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है, पर यह सच है ---


* प्रेसिडेंट लिंकन 1860 मे राष्ट्रपति चुने गये थे, केनेडी का चुनाव 1960 मे हुआ था।

* लिंकन के सेक्रेटरी का नाम केनेडी तथा केनेडी के सेक्रेटरी का नाम लिंकन था।

* दोनों राष्ट्रपतियों का कत्ल शुक्रवार को अपनी पत्नियों की उपस्थिति मे हुआ था।

* लिंकन के हत्यारे बूथ ने थियेटर मे लिंकन पर गोली चला कर एक स्टोर मे शरण ली थी और केनेडी का हत्यारा ओस्वाल्ड, एक स्टोर मे केनेडी को गोली मार कर एक थियेटर मे जा छुपा था।

* बूथ का जन्म 1839 मे तथा ओस्वाल्ड का 1939 मे हुआ था।

* दोनों हत्यारों की हत्या मुकद्दमा चलने के पहले ही कर दी गयी थी।

* दोनों राष्ट्रपतियों के उत्तराधिकारियों का नाम जानसन था। एन्ड्रयु जानसन का जन्म 1808 मे तथा लिंडन जानसन का जन्म 1908 मे हुआ था।

* लिंकन और केनेडी दोनों के नाम मे सात अक्षर हैं।

* दोनों का संबंध नागरिक अधिकारों से जुडा हुआ था।

* लिंकन की हत्या फ़ोर्ड के थियेटर में हुई थी, जबकी केनेडी फ़ोर्ड कम्पनी की कार मे सवार थे।

4 टिप्‍पणियां:

G.N.SHAW ने कहा…

और शायद कार के नंबर भी मेल खाते थे ! अजीब संयोग है ! गाँधी - गोडसे , राम - रावन वगैरह - वगैरह ! अति सुन्दर सर जी !

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

अद्भुत समानता।

P.N. Subramanian ने कहा…

अजब गजब संयोग.

विवेक रस्तोगी ने कहा…

यह सच नहीं है, पहले तथ्यों को जाँच भी लें तभी शेयर करें, इन सब बातों में संयम रखना चाहिये।

यह देखिये -
अफ़वाहों का गणित

विशिष्ट पोस्ट

अवमानना संविधान की

आज CAA के नियमों को लेकर जैसा बवाल मचा हुआ है, उसका मुख्य कारण उसके नियम नहीं हैं बल्कि हिन्दू विरोधी नेताओं की शंका है, जिसके तहत उन्हें लग...