सोमवार, 3 अगस्त 2009

एक "बोगस" शब्द का जन्म

आजकल हमारे यहां नकली नोटों ने अफरातफरी मचा रखी है। पर इन्हीं नकली नोटों ने वर्षों पहले अंग्रेजी डिक्शनरी को एक नया शब्द दिया था। "BOGUS"
बात 1827 की है। अमेरिकी सरकार भी नकली नोटों के चलन से परेशान थी। रोज कहीं ना कहीं छापे पड़ते थे, लोग पकड़े जाते थे। ऐसे ही पुलिस ने एक जगह छापा मार कर नकली नोट छापने वालों को तो पकड़ा ही उनका सारा सामान भी तहस-नहस कर दिया। उनकी नोट छापने वाली मशीन को भी सड़क पर फेंक दिया। जिसे देखने के लिये भीड़ एकत्रित हो गयी। मशीन की बनावट कुछ अजीब सी थी जिसे देख कर भीड़ में से किसी ने कह दिया कि क्या 'ओगस-बोगस' सी मशीन है। दूसरे दिन जब अखबार में खबर छपी तो उसने मशीन का नाम ही बोगस प्रेस लिख दिया। तब ही से यह शब्द अस्तित्व में आया और आज इसका व्यापक रूप मे इस्तेमाल हो रहा है।

पोस्ट बोगस तो नहीं है ? (-:

12 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बढ़िया पोस्ट के लिए बधाई।

P.N. Subramanian ने कहा…

हमारे लिए तो नयी जानकारी है. आभार.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

यह जानकारी हमे तो पहली बार मिली. बहुत शुभकामनाएं.

रामराम.

indian citizen ने कहा…

kahan se itni jaankari laate hain aaap??

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

एक नई जानकारी और दे रहा हूं
नकली नोट सबसे पहले छापे गए थे
उन्‍हें देखकर बाद में असली नोट छापने का विचार विकसित हुआ था।
नकल पर असल का बढ़ता वर्चस्‍व।

जितेन्द़ भगत ने कहा…

आज अलग सी जानकारी मि‍ली
:)

Unknown ने कहा…

bahut upyogi sa laga
alag sa laga
isliye achha sa bhi laga...........
_______badhaai !

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

यह जानकारी मुझे ई-मेल से मिली थी। अच्छी लगी सो बांट ली।

संगीता पुरी ने कहा…

अच्‍छी जानकारी .. बिल्‍कुल नयी !!

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

सही जानकारी सार्थक पोस्ट

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

बिल्कुल नवीन जानकारी!!

Himanshu Pandey ने कहा…

इस बहुप्रचलित शब्द के बारे में अनोखी जानकारी । आभार ।

विशिष्ट पोस्ट

विलुप्ति की कगार पर पारंपरिक कलाएं, बीन वादन

आए दिन कोई ना कोई कलाकार, स्टैंडिंग कॉमेडियन या कोई संस्था अपने साथ कुछ लोगों को साथ ले विदेश में कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं, ऐसे लो...